About
Shooto वेल्टरवेट टूर्नामेंट चैंपियन कोयोमी मत्सुशीमा पूरे जापान में कराटे, जूडो, कुश्ती और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबलों को देखते हुए इस खेल के बड़े प्रशंसक रहे हैं। उनका खुद का प्रशिक्षण पहले क्योकुशिन कराटे के साथ शुरू हुआ, जो उन्होंने अपने केंद्र को खोजने और अपने प्रतिस्पर्धी करियर की नींव बनाने के लिए शुरू किया था।
कॉम्बैट स्पोर्ट्स के इस फैन क्योकुशिन कराटे ब्लैक बेल्ट चैंपियन ने केज के अंदर अपनी स्किल्स टेस्ट करने के बारे में सोचा। मत्सुशीमा ने फरवरी 2015 में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया और लगातार 5 नॉकआउट के साथ करियर का शानदार आगाज़ किया। इनमें से चार मुकाबले उन्होंने पहले राउंड में जीते थे।
जापान, गुआम और फिलीपींस में वो ढेरों मैच स्टॉपेज के जरिए जीतकर अपना शानदार रिकॉर्ड बना चुके हैं। ONE Championship में मुकाबला करने को लेकर वो बहुत उत्साहित हैं और दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं।