Valentine’s Day Special: भारतीय MMA फाइटर गुरदर्शन मंगत की त्याग, बलिदान और सफलता से भरी लव स्टोरी

Gurdarshan Mangat

“मैं एक स्पोर्ट्स बार में विटोर बेल्फोर्ट की फाइट देख रहा था, जहां मेरी बगल में चांदनी बैठी हुई थीं। उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के बारे में कुछ पता नहीं था और उन्होंने बारटेंडर को चैनल बदलकर हॉकी का मैच लगाने के लिए कहा। मैंने एक MMA फाइटर होने के नाते उनसे बात की और इस खेल में बारे में बताया। यहां से हमारी दोस्ती शुरु हुई, फिर रिलेशनशिप और अब वो मेरी पत्नी हैं।”

पहली नजर में पढ़ने पर ये किसी बॉलीवुड फिल्म या वेब सीरीज़ की कहानी सी लगती है, लेकिन ये असल जिंदगी का किस्सा है, जो भारतीय MMA स्टार गुरदर्शन “सेंट लॉयन” मंगत और उनकी पत्नी चांदनी के बीच हुआ।

वेलेंटाइंस डे के मौके पर आज हम इस जोड़ी के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने कदम-कदम पर एक दूसरे का साथ दिया।

एक अकाउंटेंट बनने के रास्ते पर निकले भारतीय स्टार की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में करियर बनाने पर विचार किया और अपने परिवार को ये बात बताई, मगर उन्हें शुरुआत में उनके गुस्से का सामना करना पड़ा।

वो फाइटर बनने के लिए कनाडा के वैंकूवर से मॉन्ट्रियाल स्थित Tristar Gym में आकर ट्रेनिंग करने लगे। मंगत वहां किसी को जानते नहीं थे तो ऐसे में फाइट्स देखने के लिए एक स्पोर्ट्स बार में चले गए। उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि यहां से उनकी जिंदगी बदलने वाली है।

35 वर्षीय स्टार की मुलाकात अपनी फ्यूचर वाइफ चांदनी से हुई।

वहां से मंगत की उनसे बात शुरु हुई और फाइट को लेकर बातचीत से शुरु हुआ सफर दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया।

उन्होंने कहा, “अब वो मेरी पत्नी हैं। ये सब एक स्पोर्ट्स बार में मेरे फेवरेट फाइटर विटोर बेल्फोर्ट की फाइट देखने से शुरु हुआ था।”

मंगत और उनकी पत्नी की कहानी की शुरुआत भले ही किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह हुई हो, लेकिन इन्हें कई चुनौतियों और मुश्किल रास्तों से होकर गुजरना पड़ा। कई सारे मौके आए जब कठिन हालातों ने इस कपल की परीक्षा ली। मगर दोनों ने डटकर इनका सामना किया और एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहे।

MMA को दुनिया के सबसे कठिन खेलों में से एक की संज्ञा दी जा सकती है क्योंकि ये कई सारे मार्शल आर्ट्स का मिश्रण होता है। चैंपियन और महानता की तरफ बढ़ने के लिए एक फाइटर को कई सारी शैलियों में संपन्न होने की जरूरत होती है और इसके लिए दिन-रात कड़ी ट्रेनिंग करनी पड़ती है। इतनी कड़ी मेहनत, आराम और रिकवरी में ही फाइटर का ज्यादातर समय निकल जाता है।

कनाडा में रहने वाले इस फाइटर ने बताया, “चांदनी तब मेरे साथ थीं, जब मेरे पास पैसा या कुछ भी नहीं था। वो जॉब करती थीं, घर का सामान लाती थीं और ट्रेनिंग के बाद मुझे लेने आती थीं।”

“उन्हें मुझसे कहीं ज्यादा मेरे सपनों पर विश्वास था। वो मेरी दूसरी फाइट से ही साथ हैं और हर कदम पर मेरा साथ दिया है।

“वो मुझसे कहती थीं कि तुम एक दिन दुनिया के सबसे बड़ी स्टेज पर परफॉर्म करोगे। उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि मैं अच्छे से ट्रेनिंग कर सकूं और सहीं से खाऊं-पीऊं, तब जब मेरे पास कुछ खाने-पीने के लिए नहीं था।”

“सेंट लॉयन” की कड़ी मेहनत और उनकी पत्नी की बातें सच हुईं और वो आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में फाइट करते हैं। वो अपने लिए नहीं बल्कि करोड़ों भारतीय लोगों के लिए फाइट करते हैं ताकि अपनी संस्कृति और विरासत से पूरी दुनिया को रूबरू करवा पाएं।

भारतीय फ्लाइवेट स्टार की मुलाकात जिस फिल्मी अंदाज में अपनी पत्नी से हुई थी, उससे भी कहीं ज्यादा फिल्मी तरीके से उन्होंने शादी के लिए प्रपोज़ किया।

मंगत ने इस बारे में बताया, “मैंने उन्हें फरवरी महीने में प्रपोज़ किया था। उनसे कहा कि मेरा परिवार इंडिया से आ रहा है, ऐसे में वो घर पर ना आएं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि उन्हें तुम्हारे बारे में पता चले। जबकि मैंने चांदनी के मम्मी-पापा को मॉन्ट्रियाल से वैंकूवर बुलाया हुआ था।”

“मैंने चांदनी के पापा से उनका हाथ मांग लिया था। इस बारे में चांदनी को पता ही नहीं था। मैंने घर पर पूरी तैयारी की हुई थी। फिर मैंने उन्हें फोन कर घर आने के लिए कहा। जब वो घर आईं तो हमने सारी लाइटें बंद की हुई थीं। मैंने उन्हें सरप्राइज देते हुए प्रपोज़ किया। वो बहुत अच्छा और प्यार भरा लम्हा था।”

इस पावर कपल को घूमना-फिरना और खाना काफी पसंद है, जिसका अंदाजा मंगत की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को देखकर चल सकता है।

उनकी पत्नी खाने की शौकीन हैं और मंगत जितनी शानदार तरीके से सर्कल में पंच लगाते हैं, उन हाथों का इस्तेमाल वो लजीज व्यंजन बनाने में भी करते हैं।

उन्होंने कहा, “उन्हें खाने का बहुत शौक है और वो खाने में खो सी जाती हैं। वो शाकाहारी हैं और मैंने उनके लिए कई सारी डिश बनाई हुई हैं।”

मंगत और चांदनी का रिश्ता हर गुजरते दिन के साथ काफी गहरा होता गया है। उन्होंने एक दूसरे का साथ देते हुए अनगिनत चुनौतियों का सामना करते हुए उन्हें सफलता के साथ पार किया है।

उन्होंने एक कामयाब रिश्ते के पीछे की वजह बताते हुए कहा, “अब मुझे अहसास हुआ है कि हमारे रिश्ते की सबसे खास बात ये है कि हम दोनों बिल्कुल अलग तरीके से सोचते हैं। उनमें एक छोटे बच्चे जैसी चंचलता है और मैंने उनको अनुशासन के बारे में सिखाया है कि कैसे अपने लक्ष्य के प्रति फोकस बनाकर रखें।”

“बातचीत करना और एक दूसरे को समझना बहुत जरूरी होता है। ये ऐसी चीज है जो पूरी जिंदगी चलती ही रहनी चाहिए। आपको बैलेंस बनाकर रखना पड़ता है और क्या चीज खास है, उसे अहमियत देना जरूरी है।”

ये भी पढ़ें: गुरदर्शन मंगत से जुड़ी 9 बेहद रोचक बातें

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Ayaka Miura Juliana Otalora ONE Friday Fights 116 1 scaled
AdamSorDechapan NahyaMohammed OFF117 Faceoff 1920X1280 scaled
Adam Sor Dechapan Nahyan Mohammed ONE Friday Fights 107 19 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 20 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 17 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 41 scaled
tyeadrian
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 39
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55