About
किम क्यु सुंग का बचपन दक्षिण कोरिया के शहर जिओंजु में बहुत मुश्किलों भरा रहा और अक्सर अपने माता-पिता के साथ झगड़ पड़ते थे। लेकिन उनका मानना है कि उस अनुभव ने उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से भी बहुत मजबूत बनाया है।
उन्होंने खुद की और अपनी मां की रक्षा के लिए ब्राजीलियन जिउ-जित्सु सीखना शुरू किया और धीरे-धीरे ये उनका जुनून बन चुका था। आगे चलकर उन्होंने मार्शल आर्ट्स को अपना करियर बनाया, जिससे वो अपने परिवार की वित्तीय रूप से सहायता कर सकें। साथ ही उन्होंने किकबॉक्सिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में प्रोफेशनल लेवल के मैचों में भाग लेना शुरू किया। इसी बीच अपनी स्ट्राइकिंग और ग्रैपलिंग स्किल्स में भी सुधार किया।
रीजनल लेवल पर किकबॉक्सिंग के टाइटल्स जीतने और दक्षिण कोरिया में फ्लाइवेट टाइटल के लिए चैलेंज करने के बाद किम ने सिंगापुर में स्थित Evolve टीम में जगह बनाने का प्रयास किया। वो Evolve में जगह पक्की करने में सफल रहे और अपने सपनों को पूरा करने के लिए सिंगापुर आ गए। अपने अनोखे स्टाइल के कारण उन्हें ONE Championship में जगह मिली है और अब ग्लोबल स्टेज पर अपनी स्किल्स से सभी को प्रभावित करने को बेताब हैं।