About
OPMMA फेदरवेट चैंपियन पॉल लुमिहि का बचपन कठिन परिस्थितियों में गुजरा। बहुत छोटी उम्र में उन्हें खुद के साथ अपने छोटे भाई-बहन की देखभाल भी करनी थी। मिडल स्कूल के दिनों में उन्होंने अपने पिता और अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ ट्रेनिंग की शुरुआत कर अपने मार्शल आर्ट्स सफर को भी शुरुआती रूप दिया।
लुमिहि ने कई साल तक मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग करने के बाद मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने का फैसला लिया। उन्हें काफी सफलता मिली और 2015 से लेकर 2018 तक अपराजित भी रहे, इस सफर में उन्होंने इंडोनेशिया के एक रीज़नल प्रोमोशन का फेदरवेट टाइटल जीता और उसे 4 बार डिफेंड भी किया।
कुंग फू, टायक्वोंडो, वुशु और मॉय थाई स्किल्स लुमिहि के स्टैंड-अप गेम में बेहतरीन बनाती हैं। उनका निकनेम “द ग्रेट किंग” बताता है कि वो ONE में पहले इंडोनेशियाई वर्ल्ड चैंपियन बनने और महान एथलीट्स में शामिल होने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं।