About
4 बार के चिन स्टेट रेसलिंग चैंपियन टियाल थैंग का जन्म म्यांमार के चिन स्टेट नाम के राज्य में हुआ और उनका सपना था कि एक दिन वो मार्शल आर्ट्स में म्यांमार का प्रतिनिधित्व करें। लेकिन जब उनकी उम्र 10 साल थी तो उनके परिवार ने अमेरिका शिफ्ट होने का बड़ा फैसला लिया।
नई भाषा और नई संस्कृति से तालमेल बैठाने में टियाल थैंग को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं, लेकिन मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेते हुए उन्होंने कई अच्छे दोस्त भी बनाए। 7वीं कक्षा की पढ़ाई के समय उन्होंने रेसलिंग टीम को जॉइन किया, ये अभी उनके शानदार करियर की शुरुआत मात्र थी। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने तक टियाल रेसलिंग में 500 से अधिक मैच जीत चुके थे। इस दौरान उन्होंने फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन रेसलिंग की न्यू यॉर्क स्टेट चैंपियनशिप जीती। ब्राजीलियन जिउ-जित्सु में उन्होंने 50 मैच जीते, इन्हीं स्किल्स की मदद से वो एक सफल प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बने।
लेकिन 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला न संग के प्रोफेशनल करियर की शुरुआत से पहले उन्होंने मार्शल आर्ट्स में अपने भविष्य को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया था। म्यांमार के एक एथलीट को सफलता प्राप्त करते देख टियाल के मन में भी कुछ कर गुजरने की इच्छा जागृत हुई, उन्होंने आंग ला की निगरानी में ट्रेनिंग शुरू की। अपने हमवतन एथलीट का साथ पाकर उनकी जिंदगी बदलने वाली थी। आंग ला ने उनसे कहा कि अगर वो पूरे मन से ट्रेनिंग नहीं करेंगे तो कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे। उसी ट्रेनिंग का नतीजा है कि आज गुरु शिष्य की ये जोड़ी ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर साथ परफॉर्म करती है।