सार
दुनिया के सबसे उम्दा मार्शल आर्टिस्ट्स ONE: BATTLEGROUND III में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सर्कल में उतरेंगे, जहां विश्व के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर्स में से एक का सामना मेन इवेंट में एक उभरते हुए सुपरस्टार से होगा।
अपने-अपने प्रतिद्वंदियों के बाहर होने की वजह से दोनों के मैच संभव नहीं हो पाए, ऐसे में अब दिग्गज किकबॉक्सर सिटीचाई मॉय थाई में वापसी करते हुए बेंटमवेट सनसनी तवनचाई का सामना फेदरवेट मॉय थाई मैच में करेंगे। दोनों ही थाई योद्धाओं ने कम समय के नोटिस पर मैच को स्वीकार किया है क्योंकि वो दमदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं।
इसके अलावा कार्ड में बनमा डुओजी, मौजूदा समय में चीन के सबसे बेहतरीन युवा मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक, भी शामिल हैं जो कि ONE में डेब्यू करते हुए अपने टैलेंट को साबित करना चाहेंगे। उनका सामना पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन और मॉय थाई दिग्गज डेडामरोंग से होगा।
कार्ड में अमेरिकी सनसनी बी गुयेन, फिलीपीना कंटेंडर जेनेलिन ओलसिम और आंग ला न संग के शिष्य टियाल थैंग भी शामिल हैं। तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।
बाउट कार्ड
मेन कार्ड
- डेडामरोंग सोर
- अम्नोयसिरीचोक
- बनमा
- डुओजी
- बी
- गुयेन
- जेनेलिन
- ओलसिम