- डे ह्वान
- किम
"ओट्टोगी"
About
KAMMA बेंटमवेट चैंपियन डे ह्वान किम का जन्म दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में स्थित एक छोटे से शहर में हुआ, लेकिन हाई स्कूल के दिनों में उन्होंने सियोल आने का निर्णय लिया। युवावस्था से ही उनका खेलों से लगाव रहा है, टायक्वोंडो में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता और अब 4-डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर भी बन चुके हैं।
मिलिट्री की सर्विस पूरी करने के बाद किम ने अपने भाई के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स जिम को जॉइन किया। कुछ समय बाद ही यानी साल 2008 में 21 साल की उम्र में उनका डेब्यू हुआ। 8-मैन टूर्नामेंट में भाग लिया और उसे जीता भी। कोरियाई प्रोमोशंस में काम करते हुए उनकी विनिंग स्ट्रीक 8 मैचों तक जा पहुंची थी और इसी की मदद से उन्हें 2013 में ONE Championship से कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ।
2 शानदार जीतों के बाद किम ने मौजूदा ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो फर्नांडीस को भी चुनौती दी, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। अपने करियर की पहली हार झेलने के बाद वो कई मैचों में स्टॉपेज से जीत दर्ज कर चुके हैं और एक और वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं।