About
Rebel एफसी बेंटमवेट चैंपियन अयीडेंग जुमायी चीन के इली कजाख प्रान्त के यिनिंग में बेहद गरीबी में पले-बढ़े। स्कूल और सड़कों पर कई झड़पों के बाद उन्होंने खुद को बेहतर तरीके से बचाने के लिए मुक्केबाजी शुरू की और इससे उनकी जान बच गई। अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए वो गलत रास्ते पर लगभग चले ही गए थे, लेकिन खुशकिस्मती से उन्होंने खुद को प्रोफेशनल मार्शल आर्टिस्ट बनाया।
“कज़ाख ईगल” के रूप में पहचाने जाने वाले जुमायी ने अगस्त 2011 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की और फिर रेबेल एफसी में बेंटमवेट बेल्ट पर कब्जा करते हुए जीत का प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान उनपर ONE Championship का ध्यान गया, जहां उन्हें अब ग्लोबल स्टेज पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिला।
जुामयी ने अपने करियर में कई सारी फाइट्स को प्रेशर में होने के बावजूद जीता है। अब वो खुश हैं कि मार्शल आर्ट्स की वजह से वो अपने परिवार का पालन-पोषण कर पा रहे हैं और वो परिवार को गौरांवित महसूस कराना चाहते हैं। जुमायी का टारगेट ONE चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ना है और उनकी नजरें ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल पर जा टिकी हैं।