दिन
घंटे
मिनट
सेकंड
प्रसारण की पूरी जानकारी
टिकट खरीदें
Pre-sale registration
सार
ONE: UNBREAKABLE III के रूप में ONE Championship की वापसी हो रही है, जिसमें नॉन-स्टॉप मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिलेगा।
मेन इवेंट मैच में पूर्व ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स की तीसरी खेल में वर्ल्ड टाइटल पाने की जद्दोजहद जारी रहेगी। थाई सुपरस्टार अपने अपराजित मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड को दांव पर लगाएंगी, जब उनका सामना यूक्रेनियाई ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट एल्योना रसोहायना से होगा। ये स्ट्राइकर बनाम ग्रैपलर का एक क्लासिक मुकाबला होगा।
इसके अलावा कार्ड में शोको साटो और रयूटो सवाडा जैसे ग्लोबल सुपरस्टार्स शामिल हैं। तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।