न्यूज़
ONE: UNBREAKABLE III – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, स्टैम्प Vs. रसोहायना
आज ONE Championship द्वारा UNBREAKABLE इवेंट सीरीज का समापन किया जाएगा।
दुनिया का सबसे बड़ा मार्शल आर्ट्स संगठन सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में प्री-रिकॉर्डेड इवेंट ONE: UNBREAKABLE III का आयोजन करेगा, जिसमें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर दमदार जीत हासिल करना चाहेंगे।
पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स तीसरे खेल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में टाइटल पाने की तरफ बढ़ रही हैं, इस कड़ी में मेन इवेंट मैच में उनकी टक्कर यूक्रेनियाई सुपरस्टार एल्योना रसोहायना से होगी।
को-मेन इवेंट मैच में #2 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर शोको साटो की भिड़ंत उभरते हुए स्टार फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे से होगी। वहीं भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन राहुल “द केरल क्रशर” राजू और अहमद “वुल्वरिन” मुजतबा भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता को नए आयाम पर लेकर जाएंगे।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
एटमवेट
एल्योना रसोहायना ने स्टैम्प फेयरटेक्स को सबमिशन से हराया - तीसरे राउंड के 4:53 मिनट में
बेंटमवेट
फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे ने शोको साटो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट
रयूटो “ड्रैगन बॉय” सवाडा ने रॉबिन “ द इलोंगो” कैटलन को सबमिशन से हराया - पहले राउंड के 4:19 मिनट में
हेवीवेट
“माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन ने मेहदी बार्घी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:50 मिनट में
लाइटवेट
अहमद “वुल्वरिन” मुजतबा ने राहुल “द केरल क्रशर” राजू को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:56 मिनट में
बेंटमवेट
“द ड्रैगन लेग” टियाल थैंग ने पॉल “द ग्रेट किंग” लुमिहि को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:25 मिनट में