हाइट
185 CM
भार सीमा
76.3 KG
टीम
Juggernaut Fight Club
देश
भारत
About
Ultimate Satira चैंपियन राहुल राजू मूल रूप से भारत में केरल के निवासी हैं, लेकिन अपनी पढ़ाई के लिए वो 2011 में सिंगापुर चले गए थे। उन्होंने स्कूल के मैदान में फाइट के बाद 14 साल की उम्र में चीनी कुंग फू में प्रशिक्षण शुरू किया। राहुल का ये फैसला उनके लिए जुनून बन गया।
राजू ने 2013 में सिंगापुर में Juggernaut Fight Club में प्रशिक्षण शुरू किया और जल्द ही एक एमेच्योर के रूप में कॉम्बैट स्पोर्ट्स में भाग लेने लगे। उन्होंने फरवरी 2016 में डेब्यू करते हुए सबमिशन के जरिए जीत हासिल की और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
राजू का कहना है कि ONE Championship के साथ करार करना उनके जीवन का सबसे बड़ा फैसला है और वो ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं। अपने सपनों को कामयाबी में बदलने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने में लगे हैं।