सार
दुनिया के सबसे शानदार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की एक और रात करीब आ रही है, जब ONE Championship की सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE: EDGE OF GREATNESS के लिए वापसी होने जा रही है।
मेन इवेंट में दिग्गज मॉय थाई लैजेंड नोंग-ओ ग्यांगडाओ ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को सैमापेच फेयरटेक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इतने बेहतरीन मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस की वजह से बेहतरीन स्ट्राइकिंग देखने के लिए तैयार हो जाइए।
ONE चैंपियनशिप के 2 सबसे बेहतरीन फिनिशर्स सिंगापुर के अमीर खान का मुकाबला मलेशियन-कीवी सुपरस्टार ईव टिंग के साथ होगा। इनके अलावा दुनिया के कई सारे बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट्स जैसे पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियंस एलेक्स सिल्वा और डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक भी एक्शन में नजर आएंगे।
आप इस धमाकेदार शो को मिस नहीं करना चाहेंगे। तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।
बाउट कार्ड
मेन कार्ड
- नोंग-ओ
- गैयानघादाओ
- सैमापेच
- फेयरटेक्स
- डेडामरोंग सोर
- अम्नोयसिरीचोक
- मुहम्मद
- इमरान
- कॉल्बी
- नॉर्थकट
- पुत्री
- पद्मी