About
प्रांतीय मॉय थाई चैंपियन पुत्री पद्मी बचपन में बहुत जिद्दी और बातें ना सुनने वाली बच्ची थीं। कई बार दिक्कतों में पड़ने के बाद पद्मी के पिता ने उन्हें कराटे क्लास जॉइन करवाई, जब वो हाई स्कूल में थीं। इसके पीछे वजह थी पद्मी में अनुशासन लेकर आना।
मार्शल आर्ट्स की वजह से उनकी जिंदगी में बदलाव आया और एक पुलिस ऑफिसर के रूप में भी काम किया। अपने कई प्रोग्राम को पूरा करने में नाकाम रहने के बाद उन्होंने दूसरे विकल्पों की तलाश शुरु कर दी। कराटे, बॉक्सिंग और मॉय थाई में मिली कामयाबी के बाद उन्होंने मार्शल आर्ट्स का रुख किया, जहां पहली ही बाउट में जीत मिली।
पद्मी अपने माता-पिता के अलावा अपने सपनों को पूरा करने के रास्ते पर हैं। ONE के इंडोनेशियाई सुपरस्टार एड्रियन के साथ वो टाइगरशार्क में अपने कोच की निगरानी में ट्रेनिंग करती हैं। उनकी नजर ONE Championship में मिलने वाले हर मौके को भुनाने पर है।