About
Roar Combat League वर्ल्ड चैंपियन लियाम नोलन लंदन के उत्तर में एक युवा सिंगल मदर के यहां पैदा हुए थे। इसके परिणामस्वरूप उन्हें बड़े होने के दौरान बहुत ही कठिन वक्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि, रिंग में अपनी पहली बाउट के अनुभव के बाद ही उनको खुशी मिलने वाली थी। नोलन को जल्द ही पता चल गया था कि उनके जीवन की धारा किसी ओर जानी है। इस वजह से उन्होंने बिना समय व्यतीत करते हुए एक प्रोफेशनल कॉम्बैट स्पोर्ट्स एथलीट बनने का फैसला कर लिया था।
असल में मॉय थाई के साथ जुड़ने और तुरंत उसकी लय में रम जाने से पहले नोलान ने अपने मार्शल आर्ट्स करियर की शुरुआत टायक्वोंडो और विंग चुन के साथ एक वर्ष की ट्रेनिंग करके की थी। अपने उभरते हुए करियर पर ध्यान लगाने के लिए 16 साल की उम्र में ही उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था और 21 वर्ष की उम्र तक में उनके नाम 21 प्रोफेशनल मुकाबले थे। इसमें एक IKF ब्रिटिश खिताब जीतने के साथ-साथ एक Roar Combat League चैंपियन भी बनना शुमार था।
दक्षिण लंदन की Knowlesy Academy में क्रिश्चियन नोल्स की निगरानी में ये स्टार ट्रेनिंग लेते हैं, वहां पर उनके साथ ONE एथलीट जोनाथन हैगर्टी भी हैं। वो अपनी पसंद के साथ अपना जीवन गुजारने को लेकर बेहद रोमांचित हैं और भविष्य में ONE Super Series वर्ल्ड टाइटल हासिल करने के लिए बेहद आशान्वित भी हैं।