About
अहमद मुजतबा पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक हैं। 2013 में डेब्यू करने के बाद से ही उनकी ज्यादातर जीत स्टॉपेज के जरिए ही आई हैं, जोकि उनके बेहतरीन स्टाइल का नमूना है।
मार्शल आर्ट्स में कामयाबी हासिल करने के लिए उन्होंने खूब सारे त्याग किए हैं। वो बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में पढ़ते हुए प्रोफेशनल मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग हासिल कर रहे थे। प्रतियोगिताओं के दौरान वो अपनी मंगेतर को छोड़कर लगभग 20 घंटे ड्राइव कर इस्लामाबाद के ट्रेनिंग कैम्प में जाते थे।
ग्रुजेएट होने के बाद वो अब फुल-टाइम ट्रेनिंग करते हैं। वो अपने देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। एक बढ़िया चैंपियन बनने के लिए वो किसी भी हद तक जाने और किसी का भी सामना करने के लिए तैयार हैं। ONE Championship में डेब्यू करते हुए उन्होंने सिंगापुर के एथलीट को हराकर शानदार अंदाज में आगाज किया था।