- अमरसना
- त्सोगुखू
"स्पीयर"
About
MGL-1 FC लाइटवेट चैंपियन अमरसना त्सोगुखू मंगोलिया की राजधानी उलनबाटर में पले-बढ़े हैं। उनकी बहन किकबॉक्सिंग में हिस्सा लेती थीं और उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। अपनी बहन से प्रेरणा लेकर अमरसना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आए। 6 साल की उम्र में उन्होंने कराटे की ट्रेनिंग ली और फिर बॉक्सिंग और किकबॉक्सिंग भी सीखी।
बाद में उन्होंने किकबॉक्सिंग और मॉय थाई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरु किया और शिडोकन कराटे वर्ल्ड कप जीता। नए चैलेंज की खोज में उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपनी स्किल्स परखने का निर्णय लिया और मंगोलियन प्रमोशन MGL-1 के ट्राइआउट (ट्रायल) को जीता। जापान के DEEP ऑर्गनाइजेशन के लिए उन्होंने 2016 में डेब्यू किया। 2018 में वो MGL-1 लाइटवेट चैंपियनशिप अपने नाम करने में कामयाब रहे और उसके बाद अमरसना ने ONE चैंपियनशिप के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
अमरसना शिरेन बीली जिम और मंगोलिया की टॉप टीम, जिनमें 2 बार के कॉम्बैट साम्बो वर्ल्ड चैंपियन भी शामिल हैं, के साथ ट्रेनिंग करते हैं।