About
Chiang Mai मॉय थाई चैंपियन पोंगसिरी मिटसाटिट थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ। पड़ोस के शरारती तत्वों से खुद की रक्षा करने के लिए उन्होंने मॉय थाई सीखने का फैसला किया और वो अपने परिवार की आर्थिक तौर पर मदद भी करना चाहते थे।
अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर उन्होंने 72-17 का बेहतरीन रिकॉर्ड कायम करने के साथ-साथ मॉय थाई चैंपियनशिप भी जीती। अपने परिवार को आर्थिक तंगी से निकालने के लिए पोंगसिरी ने 2014 में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में डेब्यू किया और जल्द ही वो थाईलैंड के सबसे बेहतरीन उभरते हुए टैलेंट्स में से एक बन गए।
पोंगसिरी ONE Championship के सर्कल में कई सारी जीत तकनीकी नॉकआउट के जरिए हासिल कर चुके हैं। वो फिलहाल फुकेत स्थित Tiger Muay Thai में ट्रेनिंग करते हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट्स का सामना करने के लिए वो अपने ग्राउंड गेम के साथ-साथ मॉय थाई स्किल्स को भी मजबूत करने में लगे हैं।