ONE: NO SURRENDER के स्टार्स की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

Petchmorakot Petchyindee Academy Yodsanklai IWE Fairtex

ONE: NO SURRENDER का जितना शानदार आगाज हुआ, उतना ही शानदार उसका अंजाम भी रहा।

भले ही किसी सुपरस्टार को जीत मिली या फिर हार, सभी ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को दुनिया के साथ साझा किया। इस बेहतरीन इवेंट के बाद इन स्टार्स ने क्या कहा, वो आप नीचे देख सकते हैं।

रोडटंग जित्मुआंगनोन Vs. पेचडम पेटयिंडी एकेडमी

पेचडम के खिलाफ ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को कामयाबी के साथ डिफेंड करने के बाद रोडटंग ने COVID-19 के खिलाफ जारी जंग को अपनी जीत समर्पित की।

ये भी पढ़ें: रोडटंग ने पेचडम के खिलाफ तीसरी बाउट जीती, वर्ल्ड टाइटल भी किया डिफेंड

पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी Vs. योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स

पेटमोराकोट ने योडसंकलाई के खिलाफ ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप का बचाव किया और बेहतरीन तैयारी करवाने के लिए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया।

योडसंकलाई ने एक कड़े मुकाबले में हार के बाद निराशा जाहिर की। साथ ही साथ उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया।

ये भी पढ़ें: पेटमोराकोट ने योडसंकलाई को हराकर वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया

सुपरबोन Vs. सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग

सिटीचाई के खिलाफ हुई ट्रायलॉजी (तीसरी) बाउट में जीत हासिल कर सुपरबोन खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

दो इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत को जीत का सूत्र बताया और भविष्य में चैंपियनशिप जीतने की बात कही।

ये भी पढ़ें: सुपरबोन ने कांटेदार मुकाबले में सिटीचाई को हराया

स्टैम्प फेयरटेक्स Vs. सुनीसा श्रीसेन

ONE: NO SURRENDER में अपनी जबरदस्त जीत के बावजूद स्टैम्प अपने बॉयफ्रेंड रोडटंग के द्वारा मेन इवेंट में टाइटल डिफेंड किए जाने के बाद बधाई देने से नहीं चूकीं।

View this post on Instagram

And still champ ????????????

A post shared by Stamp_ (@stamp_fairtex) on

श्रीसेन को डेब्यू मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन ये हार उन्हें भविष्य में अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगी। इस युवा स्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अनुभव।”

ये भी पढ़ें: स्टैम्प फेयरटेक्स ने सुनीसा श्रीसेन को पहले ही राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया

फैब्रिसियो एंड्राडे Vs. मार्क फेयरटेक्स एबेलार्डो

एंड्राडे ने सभी को शुक्रिया कहा और लिखा, “ये तो बस शुरुआत है।”

एबेलार्डो को हार मिली लेकिन वो अपनी टीम, समर्थकों और परिवार का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले।

ये भी पढ़ें: फैब्रिसियो एंड्राडे ने मार्क फेयरटेक्स एबेलार्डो पर डेब्यू जीत हासिल कर सबको चौंकाया

सुपरलैक कियातमू9 Vs. पानपयाक जित्मुआंगनोन

सुपरलैक ने दिसंबर के बाद पहली बार जीतने पर संतुष्टि जाहिर की।

ये भी पढ़ें: सुपरलैक ने पानपयाक को हराकर ONE: NO SURRENDER की शानदार शुरुआत की

न्यूज़ में और

Sangmanee PK Saenchai Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 2 1920X1280 37
Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 98
Tommy Langaker posing in the Circle
John Lineker Fabricio Andrade ONE Fight Night 7 1920X1280 74
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 2
Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 115
DmitryMenshikov 1200X800
SamA Prajanchai 1200X800
Indian MMA star Manthan Rane
Nieky Holzken Sinsamut Klinmee ONE X 1920X1280 51