सार
थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हो रहे ONE: NO SURRENDER के साथ ही ONE Championship की शानदार वापसी हो रही है। इसमें थाईलैंड के सबसे बड़े स्टार्स मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबलों में हिस्सा लेंगे और फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
मेन इवेंट में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन अपनी चैंपियनशिप को पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेचडम पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब तक दोनों के बीच का स्कोर 1-1 है, ऐसे में दोनों की नजरें इस तीसरी बाउट पर लगी होंगी।
इसके अलावा, पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को दिग्गज मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। सुपरबोन और सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग दोनों डेब्यू करते हुए एक बेहतरीन किकबॉक्सिंग सुपर-बाउट में अपनी बादशाहत साबित करना चाहेंगे। ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में सुनीसा श्रीसेन का सामना करेंगे।
इस धमाकेदार शो को देखने के लिए ONE Super App डाउनलोड करें!
बाउट कार्ड
मुख्य कार्ड
- रोडटंग
- जित्मुआंगनोन
- पेचडम
- पेटयिंडी एकेडमी
- पेटमोराकोट
- पेटयिंडी एकेडमी
- योडसंकलाई
- IWE फेयरटेक्स
- मार्क
- फेयरटेक्स एबेलार्डो
- फैब्रिसियो
- एंड्राडे
- पानपयाक
- जित्मुआंगनोन
- सुपरलैक
- कियातमू9