ONE: NO SURRENDER – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, रोडटंग Vs. पेचडम

200731 BKK web 1800x1200 1

इंतजार की घड़ियां हुईं खत्म!

आज 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में ONE: NO SURRENDER के साथ ONE Championship के इवेंट्स की वापसी होने जा रही है।

मेन इवेंट मुकाबले में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन अपने टाइटल को पुराने प्रतिद्वंदी पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

को-मेन इवेंट में ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पोटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी टाइटल का बचाव “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स के खिलाफ करेंगे।

इसके अलावा “द किलर किड” सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग और सुपरबोन अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इन दो पुराने प्रतिद्वंदियों के बीच फेदरवेट किकबॉक्सिंग सुपर-बाउट देखने को मिलेगी।

मैचों से जुड़े हर अपडेट और वीडियोज़ के लिए आप नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन ने “द बेबी शार्क” पेचडम को बहुमत निर्णय से हराया
फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
पेटमोराकोट पेटयिंडी ने “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स को बहुमत निर्णय से हराया
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
सुपरबोन ने सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट MMA
स्टैम्प फेयरटेक्स ने सुनीसा “थंडरस्टॉर्म” श्रीसेन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 3:59 मिनट में
कैच वेट (67.0 किलो)
फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे ने मार्क “टायसन” एबेलार्डो को सबमिशन से हराया - दूसरे राउंड के 1:11 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने “द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

लाइव रिज़ल्ट में और

Jaosuayai vs Nakrob 1200X800
0293 scaled
2139 1 scaled
5537 scaled
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 24 scaled
92933 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
5234 scaled
5023 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled