इन 5 कारणों से आपको ऐतिहासिक ONE: EMPOWER को जरूर देखना चाहिए

Xinog Jing Nan gets ready to defend her ONE Championship belt

ONE Championship अपने पहले ऑल-विमेंस इवेंट के आयोजन के लिए तैयार है और कार्ड में शामिल सभी फाइटर्स अपने करियर की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देना चाहेंगी।

इस शुक्रवार, 3 सितंबर को दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला मार्शल आर्टिस्ट्स ONE: EMPOWER में दमखम दिखाने उतरेंगी, जिसमें वर्ल्ड टाइटल मैच के अलावा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इतिहास के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होगी।

इसके अलावा भी कई सारे अन्य कारण हैं, जिससे आपको इस धमाकेदार इवेंट को किसी भी हाल में मिस नहीं करना चाहिए।

#1 ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल मैच

Xiong Jing Nan fights Michelle Nicolini in the main event of ONE: EMPOWER on 28 May

“द पांडा” जिओंग जिंग नान का शुरुआत से ही विमेंस स्ट्रॉवेट डिविजन पर दबदबा रहा है।

जिओंग ने जनवरी 2018 में चौथे राउंड में आई तकनीकी नॉकआउट जीत की मदद से पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम किया था। वो तब से लेकर अब तक चार बार अपने खिताब को डिफेंड कर चुकी हैं।

उन्हें पांचवी बार टाइटल डिफेंड करते हुए #2 रैंक की कंटेंडर मिशेल निकोलिनी का सामना करना करना है।

13 बार की ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन निकोलिनी अपने शानदार ग्रैपलिंग और ग्राउंड गेम के दम पर “द पांडा” के लिए बड़ी मुसीबत पैदा कर सकती हैं।

“अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ आई जीत के अलावा ब्राजीलियाई स्टार की सभी जीत सबमिशन के जरिए ही आई हैं।

ये दो अलग-अलग स्टाइल्स की जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है क्योंकि डिविजन की बेस्ट स्ट्राइकर के सामने सबसे महान सबमिशन स्पेशलिस्ट होंगी।

#2 टॉप पाउंड-फोर-पाउंड महिला स्ट्राइकर का डेब्यू

Top pound-for-pound kickboxer Anissa Meksen

आखिरकार अनीसा “C18” मेक्सेन का ग्लोबल स्टेज पर प्रत्याशित डेब्यू होने जा रहा है।

फ्रेंच स्ट्राइकर को दुनिया की सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड महिला स्ट्राइकर माना जाता है और उनका रिकॉर्ड इस बात की बानगी पेश करता है। मेक्सेन का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 100-5 का है और वो 7 बार की मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं।

शुक्रवार को “C18” का सामना डेब्यू करने वाली क्रिस्टीना मोरालेस से होने जा रहा है, जो कि 48-7 के रिकॉर्ड के साथ तीन बार की किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रही हैं।

मेक्सेन हर हाल में अपने प्रोमोशनल डेब्यू मैच में जबरदस्त छाप छोड़ते हुए ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट “JT” टॉड और ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहेंगी।

लेकिन अगर मोरालेस इस मैच को जीतने में कामयाब रहीं तो वो अगले खिताबी मुकाबले की प्रबल दावेदार बन जाएंगी।



#3 एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मुकाबले

जब से पिछले साल अक्टूबर में ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री की घोषणा की, तभी से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस शुक्रवार को फैंस का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है। ऐतिहासिक इवेंट में टूर्नामेंट के सारे क्वार्टरफाइनल मुकाबले होंगे।

इसमें #1 रैंक की कंटेंडर डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा का सामना #5 रैंक की कंटेंडर सिओ ही हैम, #2 रैंक की कंटेंडर मेंग बो का सामना भारतीय रेसलिंग सनसनी ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट, अपराजित जापानी स्टार इत्सुकी “एंड्रॉइड 18” हिराटा की भिड़ंत अमेरिकी एथलीट अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन से होगी।

वहीं ग्लोबल फैंस को चौथे क्वार्टरफाइनल मैच में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा।

#4 रीमैच जिसका सभी को है इंतजार

वर्ल्ड ग्रां प्री के सभी मैचों में मजेदार स्टोरीलाइन देखने को मिल रही हैं, लेकिन एक मैच ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है।

पूर्व ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स, जो कि #4 रैंक की एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं, को अपने  MMA करियर की इकलौती हार #3 रैंक की कंटेंडर एल्योना रसोहायना के हाथों झेलनी पड़ी।

ऐसा लग रहा था कि थाई सुपरस्टार की जीत होने वाली है, लेकिन यूक्रेनियाई एथलीट ने आखिरी पलों में गिलोटीन चोक लगाया और रेफरी ओलिवियर कोस्ट ने देखा कि स्टैम्प ने अपनी प्रतिद्वंदी के कंधे पर टैप किया है। मैच खत्म होने से पहले ही रेफरी ने बाउट समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

हालांकि, स्टैम्प का कहना था कि वो टैप नहीं बल्कि अपनी प्रतिद्वंदी के सबमिशन होल्ड को छुड़ाने की कोशिश कर रही थीं।

इस विवादित मैच के बाद ग्रां प्री की टक्कर बहुत ही दिलचस्प बन गई है। स्टैम्प अपना बदला तो वहीं रसोहायना साबित करना चाहेंगी कि उनकी जीत कोई तुक्का नहीं थी।

#5 जैकी बुंटान शानदार सफर को जारी रखना चाहेंगी

Pictures from the ONE Super Series Muay Thai fight between Jackie Buntan Ekaterina Vandaryeva at "ONE on TNT IV"

जैकी बुंटान इस साल डेब्यू करने के बाद से ही ग्लोबल स्टेज पर धमाकेदार प्रदर्शन करती आ रही हैं।

पहले फिलीपीना-अमेरिकी स्टार ने वंडरगर्ल फेयरटेक्स को फरवरी में मात देकर मॉय थाई जगत में खलबली मचा दी थी और उसके बाद एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा के खिलाफ विभाजित निर्णय से जीत हासिल की।

अब ONE: EMPOWER में स्ट्रॉवेट स्टार 2021 में अपने शानदार सफर को जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगी।

उनके सामने चुनौती बनकर खड़ी होंगी डेनियला लोपेज़, जो कि #5 रैंक की एटमवेट मॉय थाई कंटेंडर मिलाग्रोस लोपेज़ की जुड़वा बहन हैं।

अगर अर्जेंटीनियाई स्टार बुंटान के जीत के रथ को रोक पाईं तो स्ट्रॉवेट डिविजन में उनकी साख बहुत बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें: ONE: EMPOWER की फीमेल स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार फिनिश

किकबॉक्सिंग में और

Ayaka Miura Juliana Otalora ONE Friday Fights 116 1 scaled
AdamSorDechapan NahyaMohammed OFF117 Faceoff 1920X1280 scaled
Adam Sor Dechapan Nahyan Mohammed ONE Friday Fights 107 19 scaled
Chartpayak Saksatoon Ramadan Ondash ONE Friday Fights 114 21 scaled
Petsukumvit Boi Bangna Aslamjon Ortikov ONE Friday Fights 114 66 scaled
Sangarthit Looksaikongdin Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 114 5 scaled
95261 scaled
Seksan Or Kwanmuang Asa Ten Pow ONE Fight Night 30 28 1 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 95 scaled
Elbrus Osmanov Yuki Yoza ONE Friday Fights 109 6 scaled
0293 scaled
Worapon Lukjaoporongtom Ilyas Musaev ONE Friday Fights 110 17 scaled