ONE 168: Denver की टिकटों की प्री-सेल शुरु हुई

ONE 168 Key Art

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship (ONE) ने आज ONE 168: Denver की टिकटों की प्री-सेल की घोषणा की। शनिवार, 7 सितंबर को प्रमोशन की संयुक्त राज्य अमेरिका में बहुप्रतीक्षित वापसी हो रही है और इसकी टिकटें Visit.ONEFC.com/ONE168-Presale पर उपलब्ध हैं।

आम लोगों के लिए ONE 168: Denver की टिकटों की बिक्री बुधवार, 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे (माउंटेन टाइम के अनुसार) से शुरु होगी। Visit.ONEFC.com/ONE168-Corporate पर जाकर या फिर [email protected] पर ईमेल कर एक्सक्लूसिव कॉर्पोरेट ग्रुप पैकेज की जानकारी हासिल की जा सकती है।

ONE 168 का आयोजन 7 सितंबर 2024 को कोलोराडो के डेनवर स्थित बॉल एरीना में होगा। इस ब्लॉकबस्टर इवेंट के लिए कुछ वर्ल्ड चैंपियनशिप सुपर-फाइट की घोषणा की जा चुकी है और आने वाले हफ्तों और महीनों में अन्य बड़े मुकाबलों का ऐलान किया जाएगा।

इवेंट के हेडलाइन मैचों में से एक में ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स अपनी साथी सुपरस्टार जिओंग जिंग नान को ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी। ONE इतिहास की पहली 3-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प दो डिविजन की चैंपियन बनकर कॉम्बैट स्पोर्ट्स की सबसे सम्मानित सुपरस्टार्स में से एक के रूप में अपनी विरासत को स्थापित करना चाहेंगी।

इसके अलावा मौजूदा 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन हैगर्टी अपने ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ दांव पर लगाएंगे।

ONE पिछले साल मई में अमेरिकी धरती पर आयोजित हुए पहले इवेंट ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III की जबरदस्त कामयाबी को दोहाराना चाहता है।

ONE के एक्सक्लूसिव यूएस वीआईपी एक्सपीरियंस पार्टनर Stage Front VIP द्वारा फैंस को शानदार वीआईपी एक्सपीरियंस मुहैया करवाया जाएगा। इसमें प्रीमियर सिटिंग्स, प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी ऑफरिंग्स, एथलीट्स से मिलना, इवेंट से जुड़ी चीजें आदि शामिल होती हैं। आप वीआईपी पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी यहां पा सकते हैं।

प्रेस रिलीज़ में और

ONE Championship Logo 1200X800
ONE168 Keyart
ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled
ONE U NEXT 1422X800
ONE165 Poster
ONE 2024 US Events
ONEFridayFights46 PPV 1120X630
ONEChampionship SkySports 1200X800
166Qatar StadiumShot 1200X800