About
3 बार की मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एकातेरिना वंडरीएवा को उनके टीम मेंबर्स उनकी खूबसूरती के लिए उन्हें “बार्बी” कहते आए हैं। वो एक आम बच्चे की तरह पली-बढ़ी हैं, ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भाग लेतीं और वॉलीबॉल से भी काफी लगाव रहा। उन्होंने पुलिस पर आधारित टीवी शोज़ देखने के बाद खुद भी पुलिस में जाने का सपना देखा। वो मार्शल आर्ट्स के जरिए अपने सपने को पूरा करना चाहती थीं इसलिए उन्होंने 16 साल की उम्र में बेलारूस में उस समय के टॉप मॉय थाई जिम Kick Fighter gym को जॉइन किया।
वंडरीएवा को कुछ समय बाद ही अपने देश में सफलता मिलनी शुरू हुई, 17 साल की उम्र में पहली मॉय थाई नेशनल चैंपियनशिप जीती और आने वाले सालों में काफी सफलता हासिल की। उन्होंने 2009 में थाईलैंड में WMF बेल्ट के रूप में अपना पहला वर्ल्ड टाइटल जीता और ट्रेनिंग शुरू करने के 2 साल के अंदर ही वो कई बार बेलारूस में नेशनल और यूरोपियन चैंपियन भी बनीं। 2010 में उन्होंने IFMA वर्ल्ड टाइटल जीता और 2011 में जोआना जेचैक को बहुमत निर्णय से हराकर WKN वर्ल्ड चैंपियन बनीं।
वंडरीएवा अपने डिविजन की अन्य एथलीट्स के मुकाबले लंबी हैं और उनके करियर की एक चौथाई से ज्यादा जीत नॉकआउट से आई हैं। वंडरीएवा ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को साथ लिए ONE को जॉइन किया था।