दिन
घंटे
मिनट
सेकंड
प्रसारण की पूरी जानकारी
टिकट खरीदें
Pre-sale registration
सार
HEAVY HITTERS के साथ 2022 का शानदार आगाज करने के लिए ONE Championship पूरी तरह से तैयार है। जबरदस्त नॉकआउट पावर से भरे स्टार्स फैंस के सामने एक यादगार शो प्रस्तुत करेंगे।
मेन इवेंट में ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जिओंग जिंग नान पूरे डिविजन को साफ करने के मुहाने पर खड़ी हैं, लेकिन उनका सामना #4 रैंक की जापानी सबमिशन क्वीन अयाका मियूरा से होने जा रहा है। ये दो अलग-अलग स्टाइल्स की टक्कर है, एक तरफ जिओंग के नाम सबसे ज्यादा नॉकआउट तो वहीं मियूरा के नाम सबसे ज्यादा सबमिशन हैं।
इसके अलावा सितारों से भरे कार्ड में सैमापेच बनाम तवनचाई, खबीब नर्मागोमेदोव के शागिर्द का डेब्यू और मॉय थाई सनसनी सुपरगर्ल का मुकाबला देखने को मिलेगा। तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।