इन 5 कारणों से 14 मार्च को ONE Friday Fights 100 देखना ना भूलें

ONE Friday Fights का 100वां संस्करण अब बस कुछ ही घंटे दूर है और इसे यादगार बनाने के लिए ढेर सारे धमाकेदार मैचों को शामिल किया गया है।
14 मार्च को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में एशिया प्राइमटाइम पर होने वाले ONE Friday Fights 100 के मैचों में खूब सारा एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा।
आइए इससे पहले कि एक्शन शुरु हो, उन कारणों पर चर्चा करते हैं कि क्यों फैंस को ये इवेंट हर हाल में देखना चाहिए।
#1 होल्ज़कन का सामना रीमैच में अपने पसंदीदा खेल में सिंसामट से
सम्मानित डच लैजेंड नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन के पास पिछला हिसाब बराबर करने का मौका होगा, जब 175-पाउंड किकबॉक्सिंग मैच में उनका सामना थाई हीरो सिंसामट “एक्वामैन” क्लिनमी से होगा।
इन दोनों की टक्कर 2022 में हुए ONE X की मॉय थाई बाउट में हुई थी। तब डेब्यू कर रहे सिंसामट ने दूसरे राउंड में उन्हें नॉकआउट कर दुनिया को हैरान कर दिया था।
चार बार के पूर्व Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अब अपने पसंदीदा खेल में वापस आकर बदला लेना चाहेंगे।
वहीं सिंसामट का प्रयास होगा कि वो मशहूर प्रतिद्वंदी पर अपने ONE किकबॉक्सिंग डेब्यू में जीत पाकर खुद को दो खेलों में चुनौती बनाएं।
#2 ग्लोबल स्टार्स की वापसी
एशिया प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 100 में कई सारे ग्लोबल स्टार्स नजर आएंगे।
फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में डेनिस पुरिच का सामना थाईलैंड के जाओसुयाई मोर क्रुंगथेपथोंगबुरी से होगा। 41 वर्षीय पुरिच ने अपने कभी ना पीछे हटने वाले स्टाइल के जरिए ढेरों फैंस बना लिए हैं और इतिहास पर गौर करें तो जाओसुयाई के खिलाफ उनका मैच धमाकेदार रहेगा।
इसके अतिरिक्त सात बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन ये साबित करने के लिए बेताब होंगे कि क्यों उन्हें दुनिया के पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में गिना जाता है, जब उनकी टक्कर फ्लाइवेट मॉय थाई फाइट में माजिद सेदाली से होगी।
पानपयाक दो खेलों और दो डिविजन के टाइटल विजेता सुपरलैक कियातमू9 को ONE में आने के बाद दो बार कड़ी टक्कर दे चुके हैं। अगर वो अपने लिए जीत का सिलसिला शुरु कर देते हैं तो जल्द पुराने प्रतिद्वंदी से दो-दो हाथ कर सकते हैं।
#3 चीन बनाम चीन का बहुप्रतीक्षित मुकाबला
लंबे समय से ONE विमेंस स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन बनी हुईं “द पांडा” जिओंग जिंग नान एक भार वर्ग नीचे जाकर चीन की एटमवेट कंटेंडर मेंग बो से टक्कर लेंगी।
अपने देश की पहली MMA वर्ल्ड चैंपियन जिओंग कई सालों से चीनी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ध्वजवाहक बनी हुई हैं। उन्होंने अपने घातक बॉक्सिंग स्टाइल के दम पर स्ट्रॉवेट डिविजन पर कब्जा किया हुआ है।
वहीं 28 वर्षीय मेंग की बात करें तो वो अपनी घातक ताकत और फाइट आईक्यू के दम पर एटमवेट MMA डिविजन की चार रैंक की कंटेंडर बनीं हैं।
आसान शब्दों में कहें तो ये एक धमाकेदार स्ट्राइकिंग फाइट होगी।
#4 उभरते हुए विदेशी फाइटर्स टॉप थाई स्टार्स का सामना उन्हीं के देश में करेंगे
दो प्रतिभाशाली गैर-थाई एथलीट्स अपने प्रतिद्वंदियों के घरेलू मैदान पर जाकर उनके खिलाफ जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।
पहले स्कॉटिश मॉय थाई सनसनी स्टीफन इरविन लगातार चौथी जीत की तलाश में होंगे और उनके सामने चुनौती बनकर खड़े होंगे सोर्नसुएक एफए ग्रुप।
25 वर्षीय इरविन को ONE Friday Fights के अपने छह मैचों में से सिर्फ एक में ही हार मिली है और उनकी सभी जीत शीर्ष थाई स्ट्राइकर्स के खिलाफ आई हैं। बैंकॉक में आई एक और जीत उन्हें ONE के ग्लोबल रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट के बेहद करीब ला देगी।
इसके बाद मेन इवेंट में रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव की टक्कर अपने अब तक के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी और पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मुआंगथाई पीके साइन्चाई से 137-पाउंड मॉय थाई मैच में होगी।
अब्दुलमेदझिदोव ONE के अपने दोनों मैचों में बेहद शानदार रहे हैं और उन्होंने लगातार जीत हासिल की। अपने आक्रामक स्टाइल की वजह से उनकी “एल्बो ज़ोम्बी” के साथ फाइट यादगार रह सकती है।
#5 किसी को छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल हो सकता है
ONE Friday Fights 100 संगठन के लिए एक बहुत अहम उपलब्धि है और इसके जरिए हर हफ्ते दुनिया के उभरते हुए स्टार्स को लुम्पिनी स्टेडियम में आकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस इवेंट में कोई विजेता छह अंकों की राशि पाकर ONE के ग्लोबल रोस्टर में जगह बना सकता है।
ऊपर बताए गए इरविन और अब्दुलमेदझिदोव के अतिरिक्त कई सारे स्टार्स अपना नाम आगे कर सकते हैं।
इनमें पहला नाम शैडो सिंघा माविन का है, जिन्होंने ONE Friday Fights में लगातार चार जीत हासिल की हैं। उन्होंने हाल ही में थाई दिग्गज सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग को भी हराया है। अब उनकी टक्कर फेदरवेट मॉय थाई मैच में हसन वहदानिराद से होगी।
फैंस 24 वर्षीय सनसनी सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट की वापसी को मिस नहीं करना चाहेंगे, जो ONE Friday Fights में अपना रिकॉर्ड 9-0 करने की फिराक में होंगे। उनका सामना हमवतन एथलीट तियाई वानखोंगोम एमबीके से होगा।
इसके अलावा जापानी फिनिशर योटा शिगेमोरी, सोर्नसुएक, कई डिविजन के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सुआकिम सोर जोर टोंगप्राजिन और जाओसुयाई कॉन्ट्रैक्ट जीत सकते हैं।