ONE: NO SURRENDER II के स्टार्स द्वारा किए गए सबसे शानदार प्रदर्शन

Mehdi Zatout defeats Han Zi Hao at ONE A NEW TOMORROW

ONE Championship थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक बार फिर धमाकेदार इवेंट के आयोजन को तैयार है जो शुक्रवार, 14 अगस्त को होगा है।

ONE: NO SURRENDER II में किकबॉक्सिंग मैच, 2 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट्स और 3 मॉय थाई मैच शामिल हैं।

शो के आयोजन में अब 10 दिन का भी समय बाकी नहीं है, इसलिए हम आगामी इवेंट के स्टार्स द्वारा किए गए सबसे शानदार प्रदर्शन से आपको अवगत कराने वाले हैं।

सैमापेच का ONE डेब्यू यादगार साबित हुआ

पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सैमापेच फेयरटेक्स ने जुलाई 2018 में अपना ONE डेब्यू किया था, जो उनके लिए कई मायनों में यादगार साबित हुआ।

थाई सुपरस्टार ने ONE: BATTLE FOR THE HEAVENS में देवीदास “द लिथुआनियन सैवेज” डेन्याल के सामने कड़ी चुनौती पेश की और चीन के क्राउड का भरपूर मनोरंजन किया था।

पहले राउंड में Fairtex टीम के साउथपॉ (बाएं हाथ के) स्टार ने डेन्याल को लेफ्ट राउंडहाउस किक्स से खूब क्षति पहुंचाई और लेफ्ट-क्रॉस लगाने का प्रयास किया। राउंड में अभी 30 सेकंड शेष थे, सैमापेच ने यूरोपियन स्टार को रोप्स की तरफ धकेला, बॉडी किक्स लगाईं और लेफ्ट क्रॉस के तुरंत बाद लेफ्ट एल्बो लगाई, जिससे उनके प्रतिद्वंदी मैट पर जा गिरे।

खैर, राउंड की समाप्ति के समय डेन्याल अपने पैरों पर खड़े होने में सफल रहे और दूसरे राउंड में मैच का रुख अपनी ओर मोड़ना चाहते थे। एक तरफ “द लिथुआनियन सैवेज”, सैमापेच का पीछा कर रहे थे, इसी दौरान थाई सुपरस्टार ने पसलियों पर स्विच किक्स से अटैक करते हुए डेन्याल के अटैक को रोकने में सफलता पाई। उसके बाद उन्होंने लेफ्ट राउंडहाउस किक्स लगाईं और एक बार फिर लेफ्ट क्रॉस से अपने प्रतिद्वंदी के सिर को निशाना बनाया।

हालांकि, आखिरी राउंड में ऑर्थोडॉक्स स्टांस से साउथपॉ स्टांस अपनाकर डेन्याल ने मैच में बढ़त बनाई और लेफ्ट क्रॉस भी लगाए लेकिन उनका ये अटैक जजों को प्रभावित करने के लिए नाकाफी साबित हुआ। अंत में जजों ने सैमापेच को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया।

अपने अगले मैच यानी ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट सेमीफाइनल में सैमापेच को रोडलैक का सामना करना है।

रोडलैक ने हैरिसन को चौंकाया

In a thrilling three-round affair between two Muay Thai World Champions, Thai sensation Rodlek outstrikes Liam Harrison to clinch a unanimous decision victory!

In a thrilling three-round affair between two Muay Thai World Champions, Thai sensation Rodlek outstrikes Liam Harrison to clinch a unanimous decision victory!????: Check local listings for global TV broadcast????: Watch on the ONE Super App ????http://bit.ly/ONESuperApp

Posted by ONE Championship on Saturday, June 15, 2019

सैमापेच की ही भांति रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम का ONE डेब्यू भी उनके लिए यादगार साबित हुआ था।

थाई सुपरस्टार को “द स्टील लोकोमोटिव” के नाम से जाना जाता है और जून 2019 में ONE: LEGENDARY QUEST में उनका सामना ब्रिटिश सुपरस्टार लियाम “हिटमैन” हैरिसन से हुआ।

पहले मिनट में दोनों ओर से लेग किक्स का अटैक देखने को मिला लेकिन जैसे ही रोडलैक ने आगे आकर 3-पंच कॉम्बो और लेग किक लगाई तो फैंस चौंक उठे थे, इसका नतीजा ये निकला कि हैरिसन अगले ही पल मैट पर गिरे नजर आए।

उन्होंने हैरिसन के पैरों पर किक्स लगाना जारी रखा लेकिन दूसरी ओर से भी इसी तरह का अटैक शुरू हो चुका था। वहीं, थाई सुपरस्टार आगे आकर हर बार बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन, किक्स और स्टेप-इन नी लगा पा रहे थे।

हैरिसन ने दूसरे राउंड में लेग किक्स पर अधिक ध्यान देना शुरू किया लेकिन PK.Saenchai Muaythaigym के प्रतिनिधि इसके बाद भी रुकने के बजाय और भी अधिक प्रभावशाली स्ट्राइक्स लगाने लगे। रोडलैक ने आगे आकर ब्रिटिश स्टार को शॉर्ट राइट लगाया जिससे वो नीचे जा गिरे।

जैसे ही “हिटमैन” अपने पैरों पर वापस खड़े हुए दोनों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन रोडलैक अपनी स्ट्राइक्स को बेहतर तरीके से लैंड करवा पा रहे थे और अपने प्रतिद्वंदी को आगे आकर अटैक करने के लिए मजबूर कर रहे थे।

हैरिसन ने तीसरे राउंड में आक्रामक रुख अपनाकर बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन और लेग किक्स लगाईं। यहां तक कि एक ऐसा भी मौका आया जब अपरकट-लेफ्ट हुक से उनके प्रतिद्वंदी लड़खड़ाने लगे थे और इसके बाद सुपरमैन एल्बो से भी अटैक किया। लेकिन रोडलैक इससे बचने में सफल रहे और अंत में सर्वसम्मत निर्णय से मुकाबले को अपने नाम किया।



ज़टूट ने करीबी मुकाबले में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर को हराया

अल्जीरियाई मॉय थाई स्पेशलिस्ट मेहदी “डायमंड हार्ट” ज़टूट ने इसी साल जनवरी में हुए ONE: A NEW TOMORROW में ग्लोबल स्टेज पर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। उन्हें पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर हान ज़ी हाओ पर विभाजित निर्णय से जीत मिली।

शुरुआती राउंड में चीनी बेंटमवेट स्टार ने आक्रामकता के साथ स्ट्राइक्स को अंजाम दिया, आगे आकर स्ट्राइक्स लगा रहे थे और अल्जीरियाई सुपरस्टार के काउंटर अटैक को रोकने का भी प्रयास करते नजर आए।

राउंड के आखिरी मिनट में “डायमंड हार्ट” ने 2 दमदार राउंडहाउस किक्स और स्टेप-इन नी लगाई। लेकिन हान बेहतरीन मूवमेंट के कारण नी स्ट्राइक से बचने में सफल रहे और अपने प्रतिद्वंदी के सिर पर अटैक करना चाह रहे थे, लेकिन ज़टूट ने भी खतरनाक अंदाज में जैब-क्रॉस लगाकर काउंटर अटैक किया।

पूरे मैच के दौरान दोनों ओर से इसी तरह की स्ट्राइक्स का इस्तेमाल अधिक देखने को मिला।

दूसरे राउंड में हान ने आक्रामक रुख अपनाया लेकिन इस बीच ज़टूट ने उनकी एक किक को पकड़ लिया और डम्प करते हुए मैट पर गिरा दिया। जैसे ही दोनों के बीच एक बार फिर स्टैंड-अप गेम शुरू हुआ तो चीनी स्टार आगे आकर बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन लगा रहे थे, वहीं उनके प्रतिद्वंदी किक्स और पंचों के जरिए मैच बढ़त बनाने की कोशिश कर रहे थे।

अंतिम राउंड में ज़टूट ने दबाव बढ़ाना शुरू किया, अपने प्रतिद्वंदी को अटैक का कोई मौका नहीं दिया, किक को पकड़ा और एक बार फिर उन्हें नीचे गिरा दिया। उसके तुरंत बाद उन्होंने परफेक्ट अंदाज में रिब्स पर स्टेप-इन नी से 2 बार अटैक किया और हान को 2 बार और नीचे गिराया।

कहीं ना कहीं चीनी स्टार को भी अंदाजा हो चुका था कि वो स्कोरकार्ड्स में पिछड़ रहे हैं इसलिए उन्होंने अल्जीरियाई एथलीट पर बिना डरे दमदार पंच लगाने शुरू कर दिए और यहां तक कि क्लिंचिंग गेम में रहते उन्होंने नी और एल्बोज भी लगाईं। लेकिन “डायमंड हार्ट” ने अंतिम क्षणों में क्लीन तरीके से अपने राइट हैंड्स को लैंड कराया और जीत दर्ज की।

अब ONE: NO SURRENDER II में ज़टूट, लियो पिंटो को हराते हुए जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

मिटसाटिट ने “द जैगुआर” को फिनिश किया

Powerful strikes from Pongsiri Mitsatit, who faces Shaolin warrior Miao Li Tao on 2 August!

Powerful strikes from Pongsiri Mitsatit, who faces Shaolin warrior Miao Li Tao on 2 August!????: Manila | 2 August | 5PM | ONE: DAWN OF HEROES????: Get your tickets at ???? http://bit.ly/oneheroes19????: Check local listings for global TV broadcast????: Watch on the ONE Super App ???? http://bit.ly/ONESuperApp ????‍????: Prelims LIVE on Facebook | Prelims + 2 Main-Card bouts LIVE on Twitter

Posted by ONE Championship on Saturday, July 27, 2019

नवंबर 2018 में हुए ONE: HERO’S DREAM में थाई सुपरस्टार पोंगसिरी “द स्माइलिंग असासिन” मिटसाटिट ने जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो को हराकर खुद को बेहतर स्ट्राइकर साबित किया था।

फिलीपीनो एथलीट बॉक्सिंग और मॉय थाई बैकग्राउंड से आते हैं और वो अपनी ग्रैपलिंग स्किल्स की मदद से अपने प्रतिद्वंदी को ग्राउंड गेम में लाकर सबमिशन से हराना चाहते थे।

लेकिन मिटसाटिट ने सबमिशन और रेसलिंग गेम के खिलाफ अपनी शानदार डिफेंसिव स्किल्स का प्रदर्शन किया और पहले राउंड में इन्हीं स्किल्स की मदद से वो कई बार मैच को स्टैंड-अप गेम में लाने में सफल रहे थे। उसके बाद चिआंग माई निवासी एथलीट ने अपनी बेहतरीन मॉय थाई स्किल्स का प्रदर्शन कर फिलीपीनो एथलीट को बैकफुट पर ला खड़ा किया। वो लगातार किक्स, राइट हैंड्स और क्लिंचिंग गेम में रहते नी भी लगा रहे थे।

मिटसाटिट दूसरे राउंड में बेहतर तरीके से अपनी रणनीति पर अमल कर पाए और अपने प्रतिद्वंदी के टेकडाउन के प्रयासों को भी विफल कर रहे थे। दूसरी ओर मिआडो आगे आकर पंच लगाना चाह रहे थे लेकिन कुछ समय बाद ही उनके चेहरे पर थकान साफ देखी जा सकती थी।

दूसरे राउंड के अंतिम मिनट में “द जैगुआर” ने टेकडाउन का प्रयास किया लेकिन मिटसाटिट ने इससे बचते हुए माउंट पोजिशन प्राप्त की  और तब तक स्ट्राइक्स लगाते रहे, जब तक रेफरी ने मैच समाप्ति की घोषणा नहीं कर दी।

“द स्माइलिंग असासिन” को अब अकिहिरो “सुपरजैप” फुजिसावा की चुनौती से पार पाना है।

ये भी पढ़ें: ONE: NO SURRENDER II के स्टार्स द्वारा किए गए बेस्ट नॉकआउट्स

विशेष कहानियाँ में और

Regian Eersel Dmitry Menshikov ONE Fight Night 11 37
Francisco Lo
Duke Didier Jasur Mirzamukhamedov ONE158 1920X1280 2
Kade Ruotolo Tommy Langaker ONE 165 29 scaled
Jin Tae Ho Valmir Da Silva ONE159 1920X1280 54
Denis Puric Nguyen Tran Duy Nhat ONE Fight Night 17 18 scaled
Tye Ruotolo Magomed Abdulkadirov ONE Fight Night 16 16 scaled
Izaak Michell ONE Championship
Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 28
Jackie Buntan Martine Michieletto ONE Fight Night 20 6
NL 4601
Mayssa Bastos2