About
MTGP वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन सैमापेच फेयरटेक्स बेहद गरीबी में पले-बढ़े और उन्हें अपने माता-पिता के साथ जीवन यापन के लिए बोतलें और प्लास्टिक इकट्ठा करने में मदद की। संयोग से उनके छोटे शहर के मेयर ने उन्हें सड़कों पर देखा और मॉय थाई से रूबरू करवाया। इस वजह से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।
11 साल की उम्र में फेयरटेक्स ने पहली बार रिंग में कदम रखा और महज 3 साल बाद ही उन्होंने बैंकॉक के राजाडमनर्न स्टेडियम में प्रदर्शन किया। अब, सैमापेच थाईलैंड के शहर पटाया के फेमस फेयरटेक्स कैम्प में मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस योडसंकलाई फेयरटेक्स और स्टैम्प फेयरटेक्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं। 17 साल की उम्र में सैमापेच ने चैनल 7 स्टेडियम में टाइगर सीमेंट टूर्नामेंट जीता था। अप्रैल 2018 में उन्होंने MTGP वर्ल्ड टाइटल हासिल किया।
कम उम्र के बावजूद सैमापेच को बहुत अनुभव है और उन्होंने कई बड़े स्टेडियम में दिग्गजों के साथ मुकाबला किया है। वो ONE Super Series में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।