3 मुकाबले जो ONE Fight Night 28: Prajanchai Vs. Barboza को यादगार बना सकते हैं

Saemapetch Fairtex Felipe Lobo ONE Fight Night 9 47

ONE Fight Night 28: Prajanchai vs. Barboza को एक वर्ल्ड टाइटल मैच हेडलाइन करेगा, जिसे देखने के लिए दुनिया भर के फैंस उत्साहित होंगे।

शनिवार, 8 फरवरी को होने वाले इवेंट में ढेर सारे शानदार मुकाबले शामिल किए गए हैं।

जबरदस्त मॉय थाई फाइट्स से लेकर प्रसिद्ध स्टार्स के बीच MMA फाइट्स तक, यहां कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैंस के लिए सब कुछ है।

आइए जानते हैं कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले इवेंट के कौन से मैच सबसे यादगार साबित हो सकते हैं।

#1 कोंगथोरानी Vs. नोंग-ओ

पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा एक डिविजन नीचे जाकर वर्ल्ड टाइटल की दौड़ में फिर से शामिल होने के लिए #4 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर कोंगथोरानी सोर सोमाई का सामना करेंगे।

इस मैच का ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल परिदृश्य पर काफी असर पड़ सकता है और इसके धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है।

एक तरफ 38 वर्षीय नोंग-ओ होंगे, जिन्हें मॉय थाई के सबसे चर्चित और तकनीकी स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है।

तो वहीं दूसरी ओर, 28 वर्षीय कोंगथोरानी ने खुद को तेजी से उभरते हुए स्टार के रूप में स्थापित किया है, जिनकी फाइट आईक्यू, जबरदस्त गति, काउंटर स्ट्राइकिंग और फिनिशिंग की क्षमता शानदार है।

शनिवार को डिविजन में आगे बढ़ने के लिए दो थाई एथलीट्स की ये टक्कर बेहद दिलचस्प रहेगी।

#2 फिलिपे लोबो Vs. सैमापेच 2

पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स फिलिपे लोबो और सैमापेच फेयरटेक्स एक बेंटमवेट मॉय थाई फाइट में आमने-सामने होंगे, जो कि अप्रैल 2023 में हुए मुकाबले का रीमैच होगा।

पहली फाइट में लोबो ने थाई स्टार के खिलाफ दो राउंड में पिछड़ने के बावजूद तीसरे राउंड में वापसी करते हुए नॉकआउट हासिल किया था। अगर पहली फाइट से कोई संदेश मिलता है तो ये कि इन दोनों की टक्कर यादगार रहेगी।

दोनों ही एथलीट्स को बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन के टॉप स्टार्स में गिना जाता है, लेकिन फिलहाल दोनों टॉप पांच रैंकिंग्स से बाहर हैं।

अब फैंस को ब्राजीलियाई और थाई स्टार्स के बीच शानदार मैच देखने को मिलेगा।

#3 जेरेमी मिआडो Vs. गिल्बर्ट नाकाटानी

फ्लाइवेट MMA मैच में जेरेमी मिआडो का सामना अमेरिकी फाइटर गिल्बर्ट नाकाटानी से होगा।

ONE में 14 फाइट्स के अनुभवी मिआडो ने खुद को संगठन के सबसे दिलचस्प और मनोरंजक फाइटर्स में से एक साबित किया है, लेकिन वो पिछले कुछ मैचों में असफल रहे हैं।

वो अब जीत की पटरी पर लौटने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनका सामना एक एक्शन से भरपूर फाइटर में नाकाटानी से होगा।

31 वर्षीय कैलिफोर्नियाई निवासी को अपने प्रमोशनल डेब्यू मैच में #2 रैंक के कंटेंडर युया वाकामत्सु के खिलाफ कड़ी फाइट में हार का सामना करना पड़ा था।

अब दोनों जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।

विशेष कहानियाँ में और

Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 77
Grippo
Saemapetch Fairtex Felipe Lobo ONE Fight Night 9 47
Kiamran Nabati Nong O Hama ONE Friday Fights 81 6
Lito Adiwang Adrian Mattheis ONE Friday Fights 34 29
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Tawanchai PK Saenchai Superbon ONE 170 126
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 15
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 65 scaled
Johan Ghazali Nguyen Tran Duy Nhat ONE 167 84
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 112 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80