रोडलैक की नोंग-ओ को चुनौती: ‘मेरे पास तुम्हारे लिए एक सरप्राइज़ है!’

Rodlek PK.Saenchaimuaythaigym celebrates his victory over Andrew Miller at ONE: DAWN OF HEROES.

रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम के पास इस शुक्रवार, 18 दिसंबर को बहुत बड़ा सुपरस्टार बनने का मौका होगा क्योंकि वो नोंग-ओ गैयानघादाओ को उनके ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती देने वाले हैं।

“द स्टील लोकोमोटिव” जानते हैं कि ONE: COLLISION COURSE में मौजूदा चैंपियन को हराना आसान नहीं होगा और इस चुनौती से पार पाने के लिए उन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है।

रोडलैक ने कहा, “लोग सोच रहे होंगे कि मैं उन्हें नहीं हरा पाऊंगा, लेकिन मैं जानता हूं कि नोंग-ओ के खिलाफ जीत मुझे किस मुकाम पर पहुंचा सकती है।”

“ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी, साथ ही मैं अपने जिम से आने वाला पहला ONE वर्ल्ड चैंपियन बन सकता हूं।”

ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट जीतकर यहां तक पहुंचना भी रोडलैक के लिए एक खास सफर रहा है। अपने स्टाइल की तरह ही उन्होंने हार नहीं मानी और अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जीत प्राप्त करते रहे।

PK.Saenchai Muaythaigym के प्रतिनिधि को अगस्त में टूर्नामेंट के पहले राउंड में सैमापेच के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन चोटिल होने के कारण सैमापेच फाइनल में “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई को चुनौती देने में समर्थ नहीं थे। इसलिए रोडलैक को दोबारा जीत प्राप्त करने का मौका मिला।

खुद को मिले दूसरे मौके का उन्होंने पूरा फायदा उठाया और कुलबडम के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की।

रोडलैक ने कहा, “टूर्नामेंट के पहले राउंड में हारने के बाद मैं उम्मीद खो चुका था, शायद उसके बाद मुझे दोबारा अपने सफर की शुरुआत करनी पड़ती। लेकिन सौभाग्य से मुझे कुलबडम के खिलाफ दूसरा मौका मिला।”

“कुलबडम ने सांगमनी को हराया था, उनकी ताकत गज़ब की है इसलिए मुझे दोबारा हार का डर सता रहा था। लेकिन मैंने सोचा अगर मैं उनके बाईं तरफ से आने वाले पंचों को ब्लॉक करूं तो मुझे जीत मिल सकती है।

“मैच में मैंने ऐसा ही किया और इसी कारण मुझे मैच में बढ़त मिली।”



रोडलैक अब #2 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर हैं और उन्हें ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को हराने के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

नोंग-ओ पिछले 6 मैचों से अपराजित रहे हैं, जिनमें 4 वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले भी शामिल हैं।

“द स्टील लोकोमोटिव” अच्छी तरफ वाकिफ हैं कि 316 मैचों के अनुभव वाले नोंग-ओ के खिलाफ उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन वो पहले ही साबित कर चुके हैं कि कुछ भी असंभव नहीं है।

30 वर्षीय स्टार ने कहा, “मैं उनके खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित हूं और सभी जानते हैं कि उन्हें अनुभव और स्किल्स के मामले में मुझ पर बढ़त मिलेगी। लेकिन मुझे हार भी मिली तो मुझे कुछ खोना नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर मुझे जीत मिली तो मैं बहुत बड़ा सुपरस्टार बन सकता हूं।”

“मुझे फ्रंटफुट पर रहकर अटैक करना होगा क्योंकि अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो नोंग-ओ ऐसा करेंगे। उनके पास कई तरह के मूव्स हैं और काफी अनुभव भी है। मैं हर बार की तरह इस बार भी अपनी स्ट्राइक्स को अंजाम दूंगा, लेकिन सावधानी के साथ। अगर मेरी स्ट्राइक्स मिस हुई तो जरूर मुझे हार मिलेगी।

“ये मेरे लिए ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का आखिरी मौका हो सकता है क्योंकि हार के बाद मुझे दोबारा से शुरुआत करनी होगी। चैंपियन बनने के लिए मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के बल पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है।”

Muay Thai fighter Roldek winds up his punch on Kulabdam

रोडलैक भी एक बेहतरीन एथलीट हैं, लेकिन उन्हें इस बात का भी अच्छे से अंदाजा है कि नोंग-ओ ही वो एथलीट हैं जो उनके सपने को पूरा होने से रोक सकते हैं।

इसलिए मैच शुरू होने के तुरंत बाद उन्हें तब तक निरंतर आक्रामक रणनीति अपनानी होगी, जब तक मैच समाप्त ना हो जाए।

उन्होंने कहा, “मैं शुरू से ही अटैक करूंगा और उन्हें भी अटैक करने के मौके दूंगा, जिससे उनकी एनर्जी कम हो। फिर एक ऐसा भी समय आएगा, जब मैं मुकाबले को फिनिश कर पाऊंगा।”

“मेरे सबसे अच्छे मूव्स किक्स और पंच हैं। मुझे ताकत के ऊपर कम और निरंतर अटैक करने पर ज्यादा ध्यान देना होगा। कम ताकत के इस्तेमाल से मैं ज्यादा देर तक स्ट्राइक्स लगा पाऊंगा

“मैं कहना चाहता हूं कि नोंग-ओ को हराना आसान नहीं होगा, लेकिन मेरे पास उनके लिए एक सरप्राइज़ भी है। इसलिए सावधान रहिए और उस सरप्राइज़ के लिए भी तैयार रहिए।”

ये भी पढ़ें: रोडलैक के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं नोंग-ओ

न्यूज़ में और

Mansur Malachiev Jeremy Miado ONE Fight Night 11 4
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 35 scaled
AngelaLee StampFairtex WorldTitle 1920X1280 scaled
SmillaSundell AllyciaHellenRodrigues 1920X1280jpg scaled
DanielleKelly ONEWorldTitleBelt 1920X1280 scaled
XiongJingNan ONEFightNight14 1920X1280 scaled
Taiki Naito Dedduanglek Tded99 ONE Friday Fights 26 28
StampFairtex HamSeoHee 1920X1280
Kongsuk Dedduanglek 1920X1280
Stamp Ham 1200 800
Danielle Kelly Ayaka Miura ONE Fight Night 7 1920X1280 35
Martin Nguyen Leonardo Casotti ONE Fight Night 7 1920X1280 20