ONE: EMPOWER – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

ONE Championship और दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला मार्शल आर्ट्स इतिहास रचने की दहलीज पर हैं।
आज प्रोमोशन द्वारा पहले ऑल-विमेंस इवेंट, ONE: EMPOWER, का आयोजन सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा और कार्ड में होने वाले सभी मैच एक्शन से भरपूर होंगे।
मेन इवेंट में ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन “द पांडा” जिओंग जिंग नान अपनी बेल्ट को 13 बार की ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन मिशेल निकोलिनी के खिलाफ डिफेंड करेंगी।
इसके अलावा महान पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर अनीसा “C18” मेक्सेन अपना डेब्यू करने जा रही हैं, मॉय थाई सनसनी जैकी बुंटान इस साल अपनी तीसरी जीत हासिल करना चाहेंगी और ऐतिहासिक ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के चारों क्वार्टरफाइनल मैचों में सभी आठ सुपरस्टार्स अपना दम लगा देंगी।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
स्ट्रॉवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप
“द पांडा” जिओंग जिंग नान ने मिशेल निकोलिनी को सर्वसम्मत निर्णय से हरायाएटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल
“हैमज़ैंग” हैम सिओ ही ने डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा को विभाजित निर्णय से हरायाएटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल
स्टैम्प फेयरटेक्स ने एल्योना रसोहायना को विभाजित निर्णय से हरायाएटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल
ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने मेंग बो को सर्वसम्मत निर्णय से हरायाएटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल
“एंड्रॉइड 18” इत्सुकी हिराटा ने अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन को सर्वसम्मत निर्णय से हरायाएटमवेट किकबॉक्सिंग
अनीसा “C18” मेक्सेन ने क्रिस्टीना मोरालेस को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:27 मिनट मेंलीड कार्ड
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
जैकी बुंटान ने डेनियला लोपेज़ को सर्वसम्मत निर्णय से हरायाएटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट
जूली मेज़ाबार्बा ने मेई “V.V” यामागुची को सर्वसम्मत निर्णय से हरायाMei Yamaguchi and Julie Mezabarba kicked off ONE: EMPOWER with this 💥 matchup! #ONEEmpowerMei Yamaguchi and Julie Mezabarba kicked off ONE: EMPOWER with this 💥 matchup! #ONEEmpower
Posted by ONE Championship on Friday, September 3, 2021