न्यूज़
ONE: UNBREAKABLE II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, सेरिली Vs. वागाबोव
UNBREAKABLE सीरीज के पहले इवेंट में सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अब ONE Championship की इस सीरीज के दूसरे इवेंट के साथ वापसी हो रही है।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से प्री-रिकॉर्डेड इवेंट ONE: UNBREAKABLE II का प्रसारण किया जाएगा।
धमाकेदार मेन इवेंट मुकाबले में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मॉरो “द हैमर” सेरिली का सामना रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट अब्दुलबसीर “दागेस्तान मशीन” वागाबोव से होने जा रहा है।
इसके अलावा ‘पूर्व बनाम पश्चिम’ के को-मेन इवेंट मैच में जापानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन दाइची ताकेनाका अपना फ्लाइवेट डेब्यू ब्राजीलियाई मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन इवानिल्डो “मॉन्स्ट्रिनियो” डेल्फिनो के खिलाफ करेंगे।
आप मैचों के नतीजे और हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
हेवीवेट
मॉरो “द हैमर” सेरिली ने अब्दुलबसीर “दागेस्तान मशीन” वागाबोव को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:36 मिनट में
फ्लाइवेट
दाइची ताकेनाका ने इवानिल्डो “मॉन्स्ट्रिनियो” डेल्फिनो को सबमिशन से हराया - तीसरे राउंड के 2:55 मिनट में
बेंटमवेट
“प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल ने “द घोस्ट” चेन रुई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 0:31 मिनट में
लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग
बेबुलट इसाएव ने मिहायलो केकोयविच को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:22 मिनट में
कैच वेट (62.5 किलो)
सोवनाह्री “द स्वीट सैवेज” एम ने चोई जिओंग युन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:51 मिनट में
हेवीवेट
“रग रग” ओमार केन ने एलन “द पैंथर” गलानी को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:32 मिनट में