About
Jungle Fight फ्लाइवेट चैंपियन इवानिल्डो डेल्फिनो का बचपन काफी मुश्किलों में गुजरा। उनका परिवार एमेजॉन नदी के सहारे रहता था और वो जीवन-यापन के लिए माराजोआरा कला और मछली-पालन पर निर्भर थे। खुद की रक्षा के लिए उन्होंने 19 साल की उम्र में ब्राजीलियन जिउ-जित्सु की ट्रेनिंग शुरु की। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि इसके जरिए वो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं, तो उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कदम रखा।
डेल्फिनो ने खुद को ट्रेनिंग में झोंक दिया और अच्छी ट्रेनिंग के लिए एक शहर से दूसरे शहर आते-जाते रहे। Marajo Brothers gym में उन्होंने ब्राजील के टॉप मार्शल आर्टिस्ट्स के साथ ट्रेनिंग की, ये कदम उनके लिए जिंदगी बदलने वाला साबित हुआ।
“मॉन्स्ट्रिनियो” नाम से मशहूर इवानिल्डो ने ब्राजील की प्रतियोगिताओं में खुद का नाम बनाया। लगातार 8 मैच जीतकर चैंपियन बने, जिसमें फिनिश के जरिए 6 जीत हासिल की। इस वजह से ONE Championship का ध्यान उनपर गया और वो अब ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।