About
Shooto Pacific Rim फेदरवेट चैंपियन दाइची ताकेनाका ओसाका में पले-बढ़े और उनके पिता एक नौकरीपेशा आदमी हैं। बचपन से ही उनकी शारीरिक क्षमता अच्छी रही है, वो सॉकर खेला करते और ट्रैक इवेंट्स में भी हिस्सा लेते थे। ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) के बारे में उन्हें एक वीडियो गेम खेलने के बाद पता चला।
कुछ समय तक BJJ की ट्रेनिंग के बाद ताकेनाका को अहसास हुआ कि वो मार्शल आर्ट्स को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं इसलिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग कर केज में अपनी स्किल्स को परखने का फैसला किया। प्रोफेशनल डेब्यू में जीत के बाद अपने केवल तीसरे मैच में Shooto रूकी टूर्नामेंट के विजेता बने। उसके बाद ताकेनाका ने अपनी शानदार लय को खोया नहीं है। 9 लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं, जिनमें से 6 स्टॉपेज से और उनमें से 5 पहले राउंड में आई हैं, इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें ONE Championship में जगह मिली।
रीयर-नेकेड चोक उनका सबसे बड़ा हथियार है और अपने 4 प्रतिद्वंदियों को इसी चोक की मदद से फिनिश कर चुके हैं, जिनमें Shooto बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन शोको साटो भी एक रहे। ताकेनाका अब सबसे बेहतरीन एथलीट्स के खिलाफ अपने स्किल्स को आजमाने के लिए तैयार हैं।