- सोवनाह्री
- एम
"द स्वीट सैवेज"
About
सोवनाह्री एम कंबोडिया से आती हैं, लेकिन उनका जन्म अमेरिकी राज्य कैलिफ़ोर्निया के लॉन्ग बीच नाम के शहर में हुआ था। उनकी मां ने उन्हें पाला, एम आज एक समझदार इंसान हैं, अपनी जिम्मेदारियों को समझती हैं और अपनी उम्र के अधिकतर लोगों से कड़ी मेहनत करती हैं क्योंकि वो अपने छोटे भाई-बहन की देखभाल भी करती आई हैं।
20 साल की उम्र में एम को एक दोस्त ने बॉक्सिंग जिम में जाने की सलाह दी और अगले ही पल उनका कॉम्बैट स्पोर्ट्स से लगाव बढ़ने लगा। उन्होंने इसकी शुरुआत मजाक-मजाक में की थी, लेकिन ये उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि उनके कोच ने उन्हें मैचों में भाग लेने के लिए मनाया। एम ने उसके बाद कई अलग-अलग तरह के मार्शल आर्ट्स में चैंपियनशिप जीतीं और आगे चलकर अपने प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर को भी रफ़्तार दी।
एम ने अपने पहले 2 मैचों को 2 मिनट के अंदर फिनिश कर मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड में पहचान बनाई। नॉर्थ-अमेरिका में बेस्ट फीमेल एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग कर रहीं एम ONE Championship में मिले इस अवसर को खाली नहीं देना चाहतीं और उनका लक्ष्य एक दिन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का है।