ONE: CENTURY PART II की शीर्ष 5 लाइलाइट्स

Yosuke Saruta defeats Daichi Kitakata at ONE CENTURY

ONE: CENTURY मार्शल आर्ट के इतिहास में सबसे बड़े इवेंट के रूप में हमेशा यादगार रहने वाला था और जापान के टोक्यो स्थित रयोगोकू कोकुगिकन में सभी एक्शन अपने चरम पर थे।

ONE: CENTURY PART I के बेहतरीन आयोजन के बाद ONE: CENTURY PART II में प्रशंसकों के रोमांच के लिए बहुत कुछ और इसने रविवार 13 अक्टूबर को सशक्त रूप जमकर रोमांच पैदा किया।

The Home Of Martial Arts के कुछ सबसे बड़े सितारों ने शानदार नॉकआउट और सबमिशन हासिल किए और अंतरराष्ट्रीय और होमग्राउंड चहेतों में से तीन-राउंडर अविश्वसनीय थे।

यहां आपके लिए प्रस्तुत किए जा रही हैं ऐतिहासिक डबल-हेडर के दूसरे चरण की शीर्ष पांच हाइलाइट्स।

# 1 आंग ला एन सांग का थंडर नॉकआउट

इस बाउट में ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट विश्व चैंपियन आंग ला एन संग “द बर्मीज़ पायथन” ने ONE हेवीवेट विश्व चैंपियन ब्रैंडन वेरा “ट्रुथ” के खिलाफ दस्तावेजों में अब तक के सबसे कठिन परीक्षण का सामना किया।

हालांकि, वेरा की तुलना में काफी छोटे होने के बाद भी म्यांमार के सुपरस्टार को उनके खिलाफ कभी भी परेशान नहीं देखा गया। वह पूरी बाउट में फिलिपिनो स्टार को कड़ी टक्कद देते दिखाई दिए।

आंग ला एन संग ने दूसरे राउंड में तेजी से हमले करना शुरू किया और अपनी ताकतवर लो किक से वेरा को चोट पहुंचा दी। हैवीवेट किंगपिन ने अपनी चोट को छिपाने की कोशिश की, लेकिन “द बर्मीज़ पायथन” को पता था कि उन्होंने बहुत जोर से प्रहार किया है।

उन्होंने अपने विरोधी को कोहनियों में जकड़ लिया और वेरा के हमलों को नाकाम कर दिया। इसके बाद संग ने अपने दाहिने हुक के दम पर उन्हें ग्राउंड पर ले गए और फिर लगातार हमले करते हुए एक शानदार नॉकआउट जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें:  देखें आंग ला न संग की जीत पर म्यांमार के प्रशंसकों की क्रेजी प्रतिक्रियाएं

# 2 एओकी ने किया दिन का सबसे तेज फिनिश

???? 54 SECONDS ????

???? 54 SECONDS ????That's all Shinya Aoki needed to lock in a bout-ending D'Arce choke on Honorio Banario!????: Check local listings for global broadcast details????: Watch on the ONE Super App ???? http://bit.ly/ONESuperApp????: Shop Official Merchandise ???? http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Sunday, October 13, 2019

कार्ड पर सबसे तेज़ बाउट गृहनगर हीरो शिन्या एओकी “टोबिकन जुडन” के लिए टीम लाकी के हॉनरियो बानारियो “द रॉक” के खिलाफ मुख्य इवेंट में उनका धन्यवार देने के लिए आई।

जापानी सब्मिशन विशेषज्ञ ने अपने प्रतिद्वंद्वी को शुरुआती 30 सेकंड में कैनवास पर गिरा दिया और और एक मिनट से भी पहले ही अपने विरोधी पर फिनिश के साथ दिन की सबसे तेज जीत हासिल की।

एओकी ने “द रॉक” को कैनवस पर ले जाने के लिए अपने आधे-गार्ड का इस्तेमाल किया। इस दौरान फिलिपिनो ने बचने के लिए एक अंडरकुक का उपयोग करने की कोशिश की तो वह सीधे “टोबीकन जुडन के” जाल में फंस गए।

36 वर्षीय ब्राज़ीलियाई जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट के इंतजार में उनका डॉक चोक हो गया था और उन्होंने रयोगोकू कोकुगिकन को मेल्टडाउन में भेजने के लिए केवल 54 सेकंड में ही अपने विरोधी को सब्मिशन के लिए मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें:  शिन्या एओकी ने 54 सैकंड में सब्मिशन हासिल कर टोक्यो को किया रोमांचित

# 3 फर्नांडीस ने बरकरार रखा अपना ताज

चौथी ONE बैंटमवेट वर्ल्ड टाइटल बाउट बिबियानो फर्नांडिस “द फ्लैश” और केविन बेलिंगन “द साइलेंसर” के बीच उनकी प्रतिद्वंद्विता को एक निश्चित अंजाम तक लाने के लिए बुक किया गया था और ब्राजीलियन ने बस यही किया।

प्रत्येक दौर की शुरुआत में कुछ ताकतवर लो किक के अलावा बेलिंगन के पास किसी भी अपराध को छोड़ने का कोई मौका नहीं था क्योंकि “द फ्लैश” उसे कैनवास पर ले जाकर हावी हो गए।

“द साइलेंसर” ने अपने पेटेंट को दो राउंड में नीचे से तोड़ने की कोशिश की, लेकिन फर्नांडीस उनके खिलाफ लंबे समय तक लड़ने के कारण उनसे अच्छी तरह से परिचित थे और उन्होंने प्रत्याशित करते हुए वापस ले लिया।

कुछ ही सैंकड में उन्होंने चोक बंद कर दिया और बेलिंगन ने “द फ्लैश” की जीत और श्रृंखला की जीत को 3-1 के अंतर से देने के लिए सफेद झंडा लहरा दिया।

यह भी पढ़ें: चालाकी से सब्मिशन देकर बिबियानो फर्नांडीस ने केविन बेलिंगोन के साथ खत्म की प्रतिद्वंद्विता

#4 मास्टरफुल पेट्रोसियन ने जीता वर्ल्ड ग्रां प्री का पुरस्कार

???? THE GREATEST OF ALL TIME ????

???? THE GREATEST OF ALL TIME ????Giorgio Petrosyan defeats Samy Sana via unanimous decision to claim the ONE Featherweight Kickboxing World Grand Prix Championship and US$1 million! ????????: Check local listings for global broadcast details????: Watch on the ONE Super App ???? http://bit.ly/ONESuperApp????: Shop Official Merchandise ???? http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Sunday, October 13, 2019

आप जियोर्जियो पेट्रोसियन “द डॉक्टर” को सैमी सना “एके 47” के खिलाफ ONE फेदरवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैम्पियनशिप फाइनल में नर्वस होने या संकोच करने के लिए माफ कर सकते हैं। उनके खेल का अब तक का सबसे बड़ा पुरस्कार 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का था, लेकिन स्टोइक इटालियन कभी भी हारे हुए नहीं पाए गए।

यह क्लासिक पेट्रोसियन के 9 मिनट थे। उन्होंने अपने ट्रेडमार्क राइट हुक-स्ट्रेट लेफ्ट संयोजन को लगभग इच्छाशक्ति के साथ उतारा और उनका प्रतिद्वंद्वी फिसल गया।

यह देखते हुए कि “एके47” टूर्नामेंट फाइनल के लिए योदसंकलाई आईडबल्यूई फेयरटेक्स और डझाबर अस्केरोव से गुर ले रहे थे। इसके एक करीबी फाइट होने की उम्मीद थी, लेकिन अंत में यह पेट्रोसियन के लिए एक शट आउट निर्णय साबित हुआ। उन्होंने अपनी जीत के साथ अपने ताज में वर्ल्ड ग्रां प्री का भी तमगा जोड़ लिया।

यह भी पढ़ें: जियोर्जियो पेट्रोसियन ने विश्व ग्रां प्री किकबॉक्सिंग खिताब पर जमाया कब्जा

#5 कार्ड ओपनर में उलझे शूटो और पेंक्रेस

???????? SHOOTO: 2 – PANCRASE: 2 ????????

???????? SHOOTO: 2 – PANCRASE: 2 ????????Former ONE Strawweight World Champion Yosuke Saruta evens the score for Shooto by knocking out Daichi Kitakata in Round 2!????: Check local listings for global broadcast details????: Watch on the ONE Super App ???? http://bit.ly/ONESuperApp????: Shop Official Merchandise ???? http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Sunday, October 13, 2019

ONE: CENTURY PART II के एक्शन की शुरुआत चार बार के शूटो वर्ल्ड चैंपियन बनाम पेंक्रेस वर्ल्ड चैंपियन मैच-अप के साथ हुई थी। इस बाउट में प्रमोशन करने आए दोनों युवाओं ने विश्व स्तरीय कौशल का प्रदर्शन किया।

पहला राउंड दोनों फाइटरों के लिए बराबरी पर खत्म हुआ था, लेकिन यह शूटो वर्ल्ड चैंपियंस शोको साटो और योसूके सरुटा “द निंजा” थी जिन्होंने सबसे शानदार जीत दर्ज की।

पेंक्रेस के 2-0 की बढ़त लेने के बाद साटो ने राफेल सिल्वा “मोर्सगो” के टेकडाउन का बचाव किया और फिर दूसरे राउंड में पंचों के साथ शानदार TKO का स्कोर किया।

सरूटा ने इसके बाद दाइची किटाकाटा पर एक और दूसरे राउंड के स्टॉपेज के साथ काम किया – इस बार कुछ सबसे शानदार ग्राउंड और पाउंड का एक विशाल KO देखने को मिला, जसे शायद ही आप कभी रिंग में देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें: अविश्वसनीय मुकाबलों के साथ हुई ONE: CENTURY PART II शो की शुरुआत

विशेष कहानियाँ में और

Regian Eersel Dmitry Menshikov ONE Fight Night 11 37
Francisco Lo
Duke Didier Jasur Mirzamukhamedov ONE158 1920X1280 2
Kade Ruotolo Tommy Langaker ONE 165 29 scaled
Jin Tae Ho Valmir Da Silva ONE159 1920X1280 54
Denis Puric Nguyen Tran Duy Nhat ONE Fight Night 17 18 scaled
Tye Ruotolo Magomed Abdulkadirov ONE Fight Night 16 16 scaled
Izaak Michell ONE Championship
Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 28
Jackie Buntan Martine Michieletto ONE Fight Night 20 6
NL 4601
Mayssa Bastos2