जियोर्जियो पेट्रोसियन ने विश्व ग्रां प्री किकबॉक्सिंग खिताब पर जमाया कब्जा

Giorgio Petrosyan puts on a show against Samy Sana At ONE CENTURY PART II

जियोर्जियो पेट्रोसियन “डॉक्टर” ने ONE: CENTURY PART II पर सैमी सना “एके47” को हराकर एक बार फिर साबित किया कि वह ग्रह पर सबसे बेहतरीन किकबॉक्सर है।

इटालियन एथलीट ने रविवार, 13 अक्टूबर को जापान के टोक्यो में सर्वसम्मत निर्णय से शानदार जीत हासिल करते हुए ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैम्पियनशिप का फाइनल अपने नाम कर लिया।

🥊 THE GREATEST OF ALL TIME 🥊

🥊 THE GREATEST OF ALL TIME 🥊Giorgio Petrosyan defeats Samy Sana via unanimous decision to claim the ONE Featherweight Kickboxing World Grand Prix Championship and US$1 million! 💰📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Sunday, October 13, 2019

पेट्रोसियन ने रयोगोकु कोकुगिकन में बाउट के पहले ही मिनट में सना के खिलाफ अपनी मजबूत किक्स का उपयोग शुरू कर दिया। राउंड के बीच में 33 वर्षीय ने अपने ट्रेडमार्क राइट हुक व राइट-लेफ्ट संयोजन के साथ अपने विरोधी को परेशान करना शुरू कर दिया।

पहले राउंड के दौरान अचानक आए लो ब्लो ने कुछ देर के लिए पेट्रोसियन की गति को कम कर दिया। इस दौरान सना ने उन पर अपनी बेहतरीन मुक्केबाजी से दबाव बनाना शुरू किया था।

मिलान के योद्घा ने दूसरे राउंड में बेहतरीन कौशल का मुजायरा पेश करते हुए बाजी अपने नाम कर ली मार ली। पांच बार के किकबॉक्सिंग विश्व चैंपियन ने अपनी स्ट्राइक से दूर रहकर सना को निराश करना जारी रखा और वह रात के सबसे शानदार संयोजन के साथ जुड़े रहे, क्योंकि हुक व अपनकट से उन्हें काफी लाभ मिल रहा था।

Giorgio Petrosyan attacks Samy Sana At ONE CENTURY PART II

पेट्रोसियन ने फिर अपने मजबूत पंच व किक्स को एकसाथ काम में लेते हुए सना पर दबाव बनाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी सना बाउट से बाहर नहीं हुए। उन्होंने प्रशंसकों को रोमांच देने के लिए खुद के बचाव के साथ राउंड खत्म कर दिया।

फ्रांसीसी जानते थे कि वह स्कोरकार्ड पर पीछे चल रहे हैं। ऐसे में अंतिम तीन मिनट में उन्होंने अपनी रफ्तार बढ़ाई और नॉकआउट का मौका तलाशने में जुट गए।

हालांकि, पेट्रोसियन बेहतरीन साबित हुए और उन्होंने अपने राइट-लेफ्ट हैंड संयोजन के साथ मुकाबला किया। “डॉक्टर” ने सर्वसम्मति से निर्णय हासिल करने के लिए अंतिम बेल बजने से ठीक पहले अपने हाथों से सना पर हमले किए थे।

Giorgio Petrosyan wins the ONE Featherweight Kickboxing World Grand Prix Championship final against Samy Sana at ONE: CENTURY PART II

इस जीत के साथ पेट्रोसियन ने अपने असाधारण रिकॉर्ड में 103-2-2 (2NC) से सुधार किया। इसके अलावा उन्हें 1 मिलिनयन यूएस डॉलर की पुरस्कार राशि भी मिली। यह किकबॉक्सिंग इतिहास में सबसे बड़ी इनामी राशि है, लेकिन पेट्रोसियन ने अपने पूरे करियर में सबसे अधिक स्टैक किए गए टूर्नामेंट जीतने पर अपना पूरा ध्यान केन्दि्रत किया था।

जीत के बाद उन्होंने कहा कि वह लाखों के बारे में नहीं सोचते हैं। वह सिर्फ नंबर एक होने के बारे में सोचता हैं। अगला टूर्नामेंट भी ऐसा ही होगा। कड़ी मेहनत और लक्ष्य पर ध्यान केन्दि्रत रखना चाहिए।

न्यूज़ में और

Elbrus Osmanov Yuki Yoza ONE Friday Fights 109 6 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 38 scaled
Nakrob Fairtexn Jaosuayai Mor Krungthepthonburi ONE Fight Night 32 30 scaled
Jaosuayai vs Nakrob 1200X800
0293 scaled
Thongpoon PK Saenchai Elmehdi El Jamari ONE Fight Night 30 27 scaled
George Jarvis Ricardo Bravo ONE Friday Fights 73 26 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 70 scaled
Aliff Sor Dechapan Shamil Adukhov ONE Fight Night 28 24 scaled
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 34
Worapon Lukjaoporongtom Ilyas Musaev ONE Friday Fights 110 17 scaled
2139 1 scaled