- सैमी
- सना
"AK 47"
About
3 बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सैमी सना पैरिस में पले-बढ़े। फ्रेंच-अल्जीरियाई एथलीट ने 12 साल की उम्र में एक दोस्त के कहने पर मॉय थाई की ट्रेनिंग शुरू की और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
उनकी लंबाई, रीच और पंचिंग पावर अपने डिविजन के एथलीट्स के मुकाबले काफी ज्यादा है। उनके आक्रामक स्टाइल ने उन्हें एक बेहतरीन नॉकआउट आर्टिस्ट का दर्जा दिलाया है। उनके करियर की एक तिहाई जीत नॉकआउट से आई हैं।
वो अपने करियर में 140 प्रोफेशनल मैचों में भाग ले चुके हैं और इस दौरान फ्रांस में 2 नेशनल मॉय थाई चैंपियनशिप, एक A1 मिडलवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल और एक बार ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन भी बने। उनकी सबसे यादगार जीतों में से एक थाई सुपरस्टार चनाचाई केउसमरित के खिलाफ Raadamnern Stadium में आई, इसी जीत के साथ वो WBC सुपर मिडलवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बने।