साल 2022 में अभी तक ONE Championship में हुए 5 सबसे शानदार MMA नॉकआउट्स

Bibiano Fernandes John Lineker LIGHTS OUT 1920X1280 29

साल 2022 के पहले 6 महीनों के अंदर ONE Championship में कई जबरदस्त नॉकआउट फिनिश देखे गए।

जनवरी से लेकर जून तक एथलीट्स ने अपनी पावर के दम पर अपने विरोधियों को फिनिश किया है।

यहां देखिए 2022 के पहले 6 महीने में ONE के MMA स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स

#5 फैब्रिसियो एंड्राडे ने क्वोन वोन इल के लिवर पर किया जबरदस्त प्रहार

फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे कई बार साबित कर चुके हैं कि वो बेंटमवेट MMA डिविजन के बेस्ट स्ट्राइकर हैं और ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल को हराकर अपने लक्ष्य के एक कदम करीब पहुंच गए हैं।

फैंस ने दोनों के बीच जबरदस्त एक्शन देखे जाने की उम्मीद की थी, लेकिन #4 रैंक के कंटेंडर एंड्राडे ने अपने विरोधी को केवल 62 सेकंड में फिनिश किया।

“वंडर बॉय” को पहले ही अंदाजा हो चुका था कि वो क्वोन की किस बात का फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने शुरुआती मिनट में कई लेफ्ट किक्स और साउथपॉ जैब को भी लैंड करवाया।

इस बीच ब्राजीलियाई एथलीट ने “प्रीटी बॉय” के लिवर के हिस्से पर खतरनाक किक लगाकर उन्हें झकझोर दिया था।

क्वोन दर्द से कराहते हुए नजर आए और अगले ही पल मैट पर जा गिरे। वहीं रेफरी ने आगे आकर मैच समाप्ति का ऐलान कर दिया।

इस जीत के बाद एंड्राडे रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने तुरंत वर्ल्ड टाइटल मैच की मांग की है।

#4 टांग काई ने किम जे वूंग को मात देकर वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया

थान ली मौजूदा ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन टांग काई और “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग खुद को इस डिविजन के बेस्ट स्ट्राइकर बता रहे थे।

ये जानने का एक ही तरीका था इसलिए ONE X में दोनों कंटेंडर्स के बीच वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर बाउट हुई, जिसमें चीनी एथलीट ने शानदार जीत दर्ज की।

टांग के शॉट्स दक्षिण कोरियाई एथलीट से कहीं बेहतर नजर आए, लेकिन उन्हें अपने प्रतिद्वंदी के दमदार पंचों से दूर रहना पड़ रहा था। इसके बावजूद उन्होंने सब्र से काम लेकर पहले राउंड में जबरदस्त काउंटर मूव्स लगाते हुए फाइट को 2 मिनट 7 सेकंड के समय पर फिनिश किया।

“द फाइटिंग गॉड” स्ट्रेट राइट लगाने के लिए आगे आए, लेकिन टांग ने पीछे ना हटते हुए 2-शॉट कॉम्बिनेशन लगाया।

पहला शॉट ठीक तरीके से लैंड नहीं हो पाया, लेकिन उसके बाद लेफ्ट हुक किम के कान पर जाकर लैंड हुआ, जिसके प्रभाव से वो मैट पर जा गिरे। इस बीच अपने नीचे गिरे प्रतिद्वंदी पर टांग ने एक और पंच लगाकर फाइट को अंतिम रूप दिया।

उस शानदार फिनिश के बाद टांग साल 2022 के आखिरी 6 महीनों में थान ली के खिलाफ फाइट की उम्मीद कर रहे होंगे।

#3 एनातोली मालिकिन ने दमदार राइट हैंड लगाकर अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल जीता

जब भी 2 हेवीवेट फाइटर्स आमने-सामने होते हैं, उनके बीच धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता रहा है। कुछ ऐसा ही 11 फरवरी को ONE: BAD BLOOD में एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन और किरिल ग्रिशेंको के मैच में हुआ।

उस बाउट में ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा था, जिसमें रूसी एथलीट ने शुरुआत से ही अपने विरोधी पर दमदार शॉट्स लगाए और आगे चलकर टॉप पोजिशन हासिल कर बाउट को डोमिनेट किया।

दूसरे राउंड में मालिकिन बेहद आसानी से पंचों को लैंड करवा पा रहे थे। खुद को बचाने के लिए ग्रिशेंको पीछे की ओर झुक रहे थे, लेकिन “स्लेदकी” ने इस रणनीति को भांपते हुए जल्द ही इसका फायदा उठाना शुरू किया।

राउंड में आगे चलकर मालिकिन ने खतरनाक राइट हैंड लगाकर ग्रिशेंको को झकझोर दिया था।

उसके कुछ ही सेकंड बाद रूसी एथलीट ने आगे आकर एक बार फिर अपने प्रतिद्वंदी की ठोड़ी पर राइट हैंड लगाकर उन्हें फिनिश किया और अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।

#2 गैरी टोनन को नॉकआउट कर थान ली ने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया

ONE: LIGHTS OUT में थान ली और गैरी “द लॉयन किलर” टोनन के बीच एक क्लासिक स्ट्राइकर बनाम ग्रैपलर ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसके अंत में स्ट्राइकिंग बेहतर साबित हुई।

ली की जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने टोनन को उनके गेम में मात देते हुए विजय प्राप्त की थी।

शुरुआत से ही “द लॉयन किलर” ने लेग लॉक लगाने की तलाश करते हुए अपना फेमस हील हुक लगाने की कोशिश की, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन इस तरह के अटैक के लिए पहले से तैयार थे।

खतरनाक स्ट्राइकर ने लेग लॉक के प्रयास को विफल करते हुए दमदार पंच लगाए। टोनन ने उसके बाद भी प्रयास करना नहीं छोड़ा, लेकिन इस बीच ली द्वारा लगाए गए खतरनाक राइट हैंड के बाद फाइट समाप्त हो चली थी।

ली के पहले पंच ने अमेरिकी एथलीट को झकझोरा और दूसरे पंच ने उनकी जीत सुनिश्चित की।

#1 जॉन लिनेकर ने बिबियानो फर्नांडीस की बादशाहत का अंत किया

जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ONE: LIGHTS OUT में ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो “द फ्लैश” फर्नांडीस को नॉकआउट कर अपने निकनेम पर खरे उतरे थे।

ब्राजीलियाई एथलीट्स के बीच 2 राउंड तक कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन जबरदस्त एक्शन के बीच चैलेंजर के एक शॉट ने फाइट को तुरंत फिनिश कर दिया था।

लिनेकर ने पहले राउंड में लेफ्ट हुक लगाकर फर्नांडीस को नॉकडाउन करने में सफलता पाई थी।

वहीं दूसरे राउंड में “द फ्लैश” ने टेकडाउन स्कोर किया, लेकिन जब उनके हमवतन एथलीट ने दोबारा खड़े होने की कोशिश की, तब दोनों के बीच खतरनाक भिड़ंत देखी गई।

फर्नांडीस के लिए स्थिति बिगड़ने वाली थी क्योंकि स्टैंड-अप गेम में लिनेकर ने खतरनाक हुक्स लगाकर अपने विरोधी पर बढ़त बनाई थी।

फाइट का अंत तब हुआ, जब “हैंड्स ऑफ स्टोन” ने अपने प्रतिद्वंदी की बॉडी पर राइट हुक और उसके बाद लेफ्ट हुक लगाया जो फर्नांडीस के जबड़े पर जाकर लैंड हुआ।

फर्नांडीस अगले ही पल मैट पर जा गिरे, वहीं दूसरी ओर लिनेकर अपनी वर्ल्ड टाइटल जीत को सेलिब्रेट करने लगे थे।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

RakErawan YodnumchaiFairtex 1920X1280 Faceoff
Danial Williams Lito Adiwang ONE Fight Night 19 7 scaled
Songchainoi Kiatsongrit Rak Erawan ONE Friday Fights 71 14
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 9
OFF79 Main Event
Adrian Lee Nico Cornejo ONE 168 28
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 39 scaled
Demetrious Johnson ONE 168 11
John Lineker Asa Ten Pow ONE 168 40
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 20
Kompet Fairtex Kongchai Chanaidonmueang ONE Friday Fights 58 45
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 50