बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन
- जॉन
- लिनेकर
"हैंड्स ऑफ स्टोन"
About
Jungle Fight बेंटमवेट चैंपियन जॉन लिनेकर ने सितंबर 2008 में अपना प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू किया और पिछले एक दशक के समय में दुनिया के सबसे बड़े मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक बन चुके हैं। उन्हें अपनी पंचिंग स्किल्स की वजह से “हैंड्स ऑफ़ स्टोन” नाम से भी पुकारा जाता है और इसी कारण करीब आधे मैचों में उन्हें नॉकआउट से जीत प्राप्त हुई है।
लिनेकर के करियर की शुरुआत शानदार रही, लगातार 13 मैच जीते और इसी दौरान Jungle Fight चैंपियन भी बने। अपने करियर को नई रफ्तार देने के लिए ब्राजील से बाहर निकलने के बाद उनका रिकॉर्ड 12-4 का रहा और जॉन डोडसन, माइकल मैकडोनल्ड और इयान मैकॉल जैसे टॉप एथलीट्स को हरा चुके हैं।
नॉर्थ अमेरिका में सफलता प्राप्त करने के बाद लिनेकर ने ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर टॉप लेवल के मार्शल आर्ट्स को चैलेंज करने का निर्णय लिया।