5 वर्ल्ड टाइटल फाइट्स जो 2022 के अंत से पहले जरूर होनी चाहिए

Arjan Bhullar fights Anatoly Malykhin 1200X800

ग्लोबल फैनबेस को इस साल कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल चुके हैं, लेकिन साल का अंत होने में अभी काफी समय बाकी है।

आने वाले महीनों में सभी डिविजंस के खतरनाक कंटेंडर्स जबरदस्त अंदाज में जीत दर्ज करने का प्रयास करेंगे।

यहां जानिए उन 5 मुकाबलों के बारे में जिन्हें हम सभी 2022 के आखिरी 6 महीनों में जरूर देखना चाहेंगे।

अर्जन भुल्लर vs. एनातोली मालिकिन

ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर एक्शन से दूर थे, लेकिन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल जीता।

अब भुल्लर वापसी करने के इच्छुक हैं इसलिए अब दोनों हेवीवेट चैंपियंस का यूनिफिकेशन बाउट में भिड़ना तय है।

स्किल्स की बात करें तो दोनों की रेसलिंग के साथ स्टैंड-अप स्किल्स भी शानदार हैं, जो किसी भी रेंज में रहकर फाइट को जीत सकते हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई पहलुओं पर नजर बनाए रखनी होगी।

भुल्लर और मालिकिन की प्रतिद्वंदिता लंबे समय से चली आ रही है क्योंकि “स्लेदकी” अभी तक कनाडाई-भारतीय स्टार को ललकार चुके हैं।

रूसी एथलीट खुद को डिविजन का असली किंग मानते हैं, लेकिन “सिंह” इस बात से सहमत नहीं हैं और मानते हैं कि वो मालिकिन को अच्छा सबक सिखाने वाले हैं।

हेवीवेट फाइटर्स की भिड़ंत हमेशा दिलचस्प रही हैं, लेकिन जब वर्ल्ड टाइटल और साख दांव पर लगी हो तो इस तरह के मुकाबले को कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा।

एंजेला ली vs. हैम सिओ ही 

ONE X में अपने वापसी मैच में स्टैम्प फेयरटेक्स को हराकर ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली ने दिखाया कि उनके द्वारा लिए गए परिवार के लिए ब्रेक का उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

दूसरी ओर, दक्षिण कोरियाई स्टार “हैमज़ैंग” हैम सिओ ही ने ONE X में #3 रैंक की कंटेंडर डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा पर एक और बड़ी जीत दर्ज कर खुद को वर्ल्ड टाइटल की रेस में बरकरार रखा है।

अब ली और हैम का आमने-सामने आना लगभग तय लग रहा है।

“अनस्टॉपेबल” का ऑलराउंड गेम, खासतौर पर उनकी सबमिशन स्किल्स किसी भी चैलेंजर को फिनिश कर सकती हैं, लेकिन “हैमज़ैंग” की दृढ़ता और आक्रामक स्ट्राइकिंग से पार पाना उनकी विरोधी के लिए आसान नहीं होगा।

वहीं दक्षिण कोरियाई स्टार अभी 8 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रही हैं और मानती हैं कि उनका गेम मौजूदा चैंपियन को परास्त कर सकता है।

ली का स्टैमिना जबरदस्त है और यही बात उनकी हैम के खिलाफ भिड़ंत को अधिक दिलचस्प बना रही होगी।

नोंग-ओ गैयानघादाओ vs. लियाम हैरिसन

रिटायरमेंट से वापसी के बाद नोंग-ओ गैयानगादाओ ने खुद को ONE Super Series के सबसे प्रभावशाली एथलीट्स में से एक के रूप में स्थापित किया है।

थाई आइकॉन मौजूदा ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनका ONE रिकॉर्ड 8-0 का है और पिछले 3 चैलेंजर्स को शानदार अंदाज में नॉकआउट किया है।

अभी तक 5 फाइटर्स नोंग-ओ को चैलेंज कर चुके हैं, लेकिन लियाम “हिटमैन” हैरिसन मानते हैं कि वो थाई सुपरस्टार को हराने का दमखम रखते हैं।

ब्रिटिश स्टार ने ONE 156 के करीबी मुकाबले में “एल्बो ज़ोम्बी” मुआंगथाई पीके.साइन्चाई को हराकर दिखाया कि उनके पास किसी भी एथलीट को फिनिश करने की काबिलियत है।

नोंग-ओ रुकने को तैयार नहीं हैं, लेकिन उनकी भिड़ंत अभी तक “हिटमैन” जैसी पंचिंग स्किल्स वाले फाइटर से नहीं हुई है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या हैरिसन नए चैंपियन बन पाते हैं या नहीं, लेकिन उनका नोंग-ओ के खिलाफ मुकाबला यादगार जरूर रहने वाला है।

सुपरबोन सिंघा माविन vs. चिंगिज़ अलाज़ोव

सुपरबोन सिंघा माविन के ONE Super Series में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें दुनिया के टॉप फेदरवेट किकबॉक्सर्स में से एक बना दिया है।

मौजूदा ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने महान स्ट्राइकर जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन को नॉकआउट किया और उसके बाद मरात ग्रिगोरियन को 5 राउंड तक डोमिनेट करते हुए अपने टाइटल को डिफेंड भी किया।

थाई एथलीट अभी शानदार लय में हैं, लेकिन चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव भी ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री को जीतकर जबरदस्त लय हासिल कर चुके हैं।

अलाज़ोव का पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रदर्शन जबरदस्त रहा, जिसमें उन्होंने 2 नॉकआउट स्कोर किए और ONE X में कई बार के वर्ल्ड चैंपियन सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी।

अलाज़ोव पहले से अधिक ताकतवर नजर आ रहे हैं और उनका तकनीकी स्टाइल सुपरबोन के लॉन्ग-रेंज अटैक्स और नी स्ट्राइक्स को रोकने में सफल रह सकता है।

दोनों एथलीट्स अपने-अपने करियर के चरम पर हैं इसलिए उनके मैच में वर्ल्ड-क्लास स्टैंड-अप स्किल्स का प्रयोग होते देखना बहुत दिलचस्प लम्हा होगा।

थान ली vs. टांग काई 

फेदरवेट सुपरस्टार्स थान ली और टांग काई के बीच मुकाबला मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकता है।

ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन ली ने चैंपियन बनने के बाद टाइटल को डिफेंड भी किया है और उनका ONE रिकॉर्ड 5-0 का है। उनकी सभी 5 जीत नॉकआउट से आई हैं, जिनमे गैरी टोनन के खिलाफ 56 सेकंड में आया फिनिश भी शामिल है।

दूसरी ओर, #1 रैंक के कंटेंडर टांग काई का रिकॉर्ड 6-0 है, जिनमें 4 नॉकआउट जीत शामिल हैं। उन्होंने अपनी पिछली 3 फाइट्स को फिनिश किया है और पिछले मुकाबले में किम जे वूंग को मात दी थी।

दोनों एथलीट्स की स्ट्राइकिंग जबरदस्त है और स्ट्राइक्स में इतनी ताकत है जो किसी भी क्षण फाइट को समाप्त कर सकती हैं।

दोनों में से किसी ने इस लेवल की स्किल्स वाले फाइटर का सामना नहीं किया है और यही बात इस वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले को दिलचस्प बना रही होगी।

ली और टांग काई के पास ये साबित करने के लिए 5 राउंड्स होंगे कि उनमें से किसकी स्ट्राइक्स अधिक प्रभावशाली हैं।

किकबॉक्सिंग में और

StampFairtex HamSeoHee 1920X1280
Kongsuk Dedduanglek 1920X1280
Tawanchai PK Saenchai Davit Kiria ONE Fight Night 13 90
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 84
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 73
Seksan Or Kwanmuang Amir Naseri ONE Friday Fights 34 3
RodtangJitmuangnon SuperlekKiatmoo9 ONEFridayFights34
Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6 1920X1280 36
Prajanchai PK.Saenchai Kompetch Sitsarawatsuer ONE Friday Fights 1 1920X1280 6
Rodtang Jitmuangnon Edgar Tabares ONE Fight Night 10 36
Rodtang Jitmuangnon Joseph Lasiri ONE on Prime Video 4 1920X1280 76
Nong O Hama Jonathan Haggerty ONE Fight Night 9 21