19 नवंबर को इन 5 कारणों से आपको ONE 163: Akimoto vs. Petchtanong जरूर देखना चाहिए

Qiu Jianliang Hiroki Akimoto WINTERWARRIORS 1920X1280 47

इस शनिवार, 19 नवंबर को ONE Championship सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में 2 धमाकेदार इवेंट्स का आयोजन करेगा।

ONE Fight Night 4: Abbasov vs. Lee के खत्म होने के कुछ ही घंटों बाद फैंस को ONE 163: Akimoto vs. Petchtanong में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।

इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से लेकर दो एथलीट्स के बीच नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए ट्रायलॉजी बाउट होगी। कार्ड में शामिल 12 मुकाबलों में फैंस को सभी तरह एक्शन देखने को मिलेगा।

ये इवेंट इसलिए भी अधिक दिलचस्प होगा क्योंकि इसमें ONE के चारों खेलों के मैच शामिल हैं इसलिए यहां हर तरह का टैलेंट देखने को मिलेगा।

यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में, जिनसे आपको ONE 163 को जरूर देखना चाहिए।

#1 धमाकेदार किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच

मेन इवेंट में खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय है।

पूर्व WFO क्योकुशिन कराटे वर्ल्ड चैंपियन हिरोकी अकिमोटो ने लगातार 4 जीत दर्ज करने के बाद ONE X में कैपिटन पेटयिंडी को हराकर ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।

अब 30 वर्षीय जापानी स्टार अपने पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में थाई लैजेंड पेटटानोंग पेटफर्गस का सामना करेंगे।

37 वर्षीय पेटटानोंग अपने करियर में 350 से अधिक जीत दर्ज कर चुके हैं और इससे पहले ONE: REVOLUTION में 3 राउंड्स तक चले मुकाबले में झांग चेंगलोंग को हरा चुके हैं।

दोनों फाइटर्स को आक्रामक तरीके से अटैक करना पसंद है। वहीं इस साउथपॉ vs ऑर्थोडॉक्स फाइट में जबरदस्त एक्शन की गारंटी है।

#2 पुराने प्रतिद्वंदी हेवीवेट किकबॉक्सिंग ग्रां प्री फाइनल में भिड़ेंगे

को-मेन इवेंट में ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल होगा, जिसमें 2 हेवीवेट एथलीट्स ट्रायलॉजी बाउट में भिड़ेंगे।

मौजूदा लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग किंग रोमन क्रीकलिआ को उम्मीद है कि वो अपने पुराने प्रतिद्वंदी इराज अज़ीज़पोर को हराकर सिल्वर बेल्ट जरूर जीतेंगे।

यूक्रेनियाई सुपरस्टार लंबे और बहुत ताकतवर हैं और अभी तक ONE में अपने सभी 4 मुकाबले जीते हैं, जिनमें 3 जीत ऐसी रहीं, जब ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा था।

ईरानी स्टार को कम आंकना बड़ी गलती साबित हो सकती है। क्रीकलिआ की तरह अज़ीज़पोर के पंच भी खतरनाक होते हैं और अभी तक ONE में अपराजित रहे हैं। वो जानते हैं कि ये जीत उन्हें मिडल-ईस्ट का अगला बड़ा सुपरस्टार बना सकती है।

इस मैच का विजेता सबसे पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में भी अपनी जगह पक्की कर लेगा।

#3 लैजेंड की भिड़ंत युवा स्टार से होगी

दागेस्तानी स्टार और #4 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर सायिद इज़ागखमेव MMA लैजेंड खबीब नर्मागोमेदोव के शिष्य हैं और अगले मैच में उनके सामने पूर्व लाइटवेट किंग शिन्या एओकी की कठिन चुनौती है।

इस मैच में बहुत जबरदस्त ग्रैपलिंग एक्शन देखने को मिलेगा। उभरते हुए रूसी स्टार मानते हैं कि उनका रेसलिंग और सबमिशन गेम एओकी को हराने में सक्षम हैं और ये जीत उन्हें अगले मैच में वर्ल्ड टाइटल शॉट दिला सकती है।

एओकी #5 रैंक के कंटेंडर हैं और इस खेल के सबसे महान एथलीट्स में से एक भी हैं और उनका सबमिशन गेम भी कम खतरनाक नहीं है।

इस शनिवार एक यादगार जीत दर्ज कर जापानी आइकॉन खुद को चैंपियनशिप जीतने की रेस में बनाए रख सकते हैं।

#4 एशिया के टॉप मिडलवेट MMA फाइटर्स में से कौन बेहतर साबित होगा

पूर्व ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन आंग ला न संग अपने अगले मैच में जापानी MMA आइकॉन युशिन ओकामी का सामना करने को बेताब हैं।

ओकामी अभी तक 37 जीत दर्ज कर चुके हैं और जापान के सबसे बेस्ट फाइटर्स में उनकी गिनती की जाती है।

इसलिए ये समझा जा सकता है कि “द बर्मीज़ पाइथन” उनका सामना करने के लिए इतने उत्साहित क्यों हैं।

इस मैच में आंग ला न संग पता करना चाहेंगे कि ओकामी के टेकडाउंस और टॉप गेम के खिलाफ उनका स्टैंड-अप गेम कितना प्रभावशाली साबित हो पाता है।

#5 एटमवेट फाइटर्स वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर बनने के लिए भिड़ेंगी

जापानी स्टार इत्सुकी हिराटा को अपने अगले मैच में #2 रैंक की कंटेंडर हैम सिओ ही का सामना करना है, लेकिन ये चुनौती उनके लिए आसान नहीं होगी।

23 वर्षीय एथलीट हिराटा अपने शानदार स्टैमिना और जूडो गेम की मदद से 35 वर्षीय एथलीट की खतरनाक किकबॉक्सिंग स्किल्स की कड़ी परीक्षा लेना चाहेंगी।

इन 2 स्टाइल्स की भिड़ंत में एक तरफ ग्रैपलिंग और दूसरी ओर स्ट्राइकिंग होगी। वहीं अनुभव के मामले में बड़ा अंतर भी इस मैच के परिणाम में अहम भूमिका निभा सकता है।

फैंस को शुरुआत से धमाकेदार एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए क्योंकि दोनों एथलीट्स जानती हैं कि ये जीत उन्हें एंजेला ली के खिलाफ एटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच दिला सकती है।

किकबॉक्सिंग में और

Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 42
Ham Seo Hee Itsuki Hirata ONE Fight Night 8 12
Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Danial Williams
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6 1920X1280 33
Itsuki Hirata Lin Heqin ONE on Prime Video 1
Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 14
Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6