About
6 बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेटटानोंग पेटफर्गस थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी इसान प्रांत के उडोन थानी के रहने वाले हैं। काफी सारे मॉय थाई स्टार्स की तरह ही उन्होंने छोटी उम्र (आठ साल) से ही एक दोस्त के न्योते पर मॉय थाई की ट्रेनिंग शुरु की थी। उन्होंने जल्द ही मुकाबलों में हिस्सा लेना शुरु किया और घर पर स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से कैंप में ही पूरे समय के लिए रहने लगे।
पेटटानोंग ने 12 साल की उम्र में प्रोफेशनल मॉय थाई बॉक्सर बनने के लिए बैंकॉक का रुख किया और 14 साल की उम्र आते-आते वो बाउट्स में हिस्सा लेने लगे। इसके साथ-साथ वो Lumpinee और Rajadamnern Stadiums में इवेंट्स को हेडलाइन कर रहे थे। करीब दो दशक और 400 से ज्यादा बाउट्स जितने लंबे करियर के दौरान उन्होंने कई सारे दिग्गज जैसे सिंगडैम कियातमू9, F-16 रचानोन, जो नाटावट और जोमथोंग चुवाटना को हराया। इसके अलावा उन्होंने किकबॉक्सिंग नियमों के अंतर्गत भी दुनिया के कुछ सबसे बड़े नामों का सामना किया है और देश के सबसे बड़े किकबॉक्सिंग स्टार्स में से एक हैं।
हाल ही के कुछ वर्षों में वो ज्यादातर चीन में ही मुकाबला करते दिखे हैं, उन्होंने 2018 में 32-मैन वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को अपने नाम किया और साल 2019 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। साउथपॉ (बाएं हाथ के) होने की वजह से उन्हें उनका सबसे ताकतवर हथियार लेेफ्ट किक और लेफ्ट पंच है। वो सुपरबोन और बुआको जैसे दिग्गजों के खिलाफ ट्रेनिंग कर चुके हैं। कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके सुपरस्टार की नजर अब ONE Super Series वर्ल्ड टाइटल पर होगी।