दिन
घंटे
मिनट
सेकंड
प्रसारण की पूरी जानकारी
टिकट खरीदें
सार
जानिए 18 सितंबर को आप भारत में ONE: A NEW BREED III कैसे देख सकते हैं!
ONE: A NEW BREED III के साथ ही बैंकॉक से पिछले दो महीने से जारी बेहतरीन मार्शल आर्ट्स एक्शन का अंत हो जाएगा। इन शोज़ में थाईलैंड और दुनिया के कुछ सबसे अच्छे मार्शल आर्टिस्ट्स नजर आए।
इस कार्ड को ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी अपने टाइटल को Lion Fight मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस एंडरसन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
इसके अलावा कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी, पेटटानोंग पेटफर्गस, योडपनोमरूंग जित्मुआंगनोन और बांगप्लीनोई पेटयिंडी एकेडमी अपनी टॉप लेवल की स्किल्स का प्रदर्शन करेंगे। थाई स्टार रिका इशिगे की एक्शन में वापसी होने जा रही है।
तारीख नोट कर लीजिए और ONE Super App डाउनलोड करें।
बाउट कार्ड
मुख्य कार्ड
फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
- पेटमोराकोट
- पेटयिंडी एकेडमी
थाईलैंड
जीत
तकनीकी नॉकआउट (TKO) (R3)
vs
- मैग्नस
- एंडरसन
स्वीडन
हार
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
- कैपिटन पेटयिंडी
- एकेडमी
थाईलैंड
जीत
नॉकआउट (KO) (R1)
vs
- पेटटानोंग
- पेटफर्गस
थाईलैंड
हार
फेदरवेट मॉय थाई
- बांगप्लीनोई
- पेटयिंडी एकेडमी
थाईलैंड
हार
vs
- यूरिक
- डवट्यान
अर्मेनिया / रूस
जीत
नॉकआउट (KO) (R2)