मिडल ईस्ट में ONE का बड़ा इवेंट होते देखना चाहते हैं दागी अर्सलानअलीएव

Saygid Guseyn Arslanaliev DUX 1592

टर्किश लाइटवेट स्टार दागी अर्सलानअलीएव का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर अभी तक शानदार रहा है।

उभरते हुए स्टार ने पिछले 6 मुकाबलों में 5-1 का रिकॉर्ड कायम किया है, जिनमें पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टिमोफी नास्तुकिन के खिलाफ तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से आई जीत भी शामिल है, जो 2021 में MMA फाइट ऑफ द ईयर रही थी।

#2 रैंक के कंटेंडर अर्सलानअलीएव को जबरदस्त लय हासिल है और वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के बहुत करीब हैं।

अर्सलानअलीएव अगर बेल्ट जीत पाए तो वो ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले मिडल ईस्ट के पहले एथलीट बन जाएंगे, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

उन्होंने ONE Championship से कहा:

“इस टाइटल को जीतकर मैं गौरवान्वित महसूस करूंगा और ये मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी, पसीना बहाया और दृढ़ता के बलबूते ही मैं यहां आ पाया हूं। मैं बिना कोई बहाना बनाए आगे बढ़ता रहा हूं, इसलिए अगर मैं टॉप पर पहुंच पाया तो ऐसा लगेगा जैसे मैंने बहुत बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया है।”

“मेरी उम्र अभी 27 साल है, कड़ी मेहनत का फल मुझे आज मिल रहा है, लेकिन इस मुकाम तक आने के लिए मुझे बहुत परिश्रम करना पड़ा है। मेरा जन्म अमीर परिवार में नहीं हुआ, इसलिए मेरे पास जो भी है वो इस खेल और अनुशासन को समर्पित है।”

https://www.instagram.com/p/CeEYyv5Ox4A/

दूसरी ओर ONE Championship ने हाल ही में कंपनी को मिडल ईस्ट में बढ़ावा देने की बात कही है।

ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग इस हफ्ते दोहा में Qatar Economic Forum में आए थे, जहां उन्होंने ONE की Media City Qatar के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया था।

इस खबर ने मिडल ईस्ट के लोगों में उत्साह भर दिया है और अब अर्सलानअलीएव का सपना है कि वो तुर्की की राजधानी इस्तानबुल में ONE का इवेंट आयोजित होते देखें।

उन्होंने कहा:

“ONE के इवेंट्स धमाकेदार होते हैं और मुझे लगता है कि यहां इस प्रोमोशन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। कॉम्बैट खेलों की बात करें तो तुर्की में टैलेंट की भरमार है। यहां अच्छे किकबॉक्सर्स और रेसलर्स हैं।”

“मुझे लगता है कि ONE मिडल ईस्ट में अच्छा कर सकता है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि मैं ONE को तुर्की में बड़े इवेंट्स को आयोजित करते देखना चाहता हूं। मैं अपने देश के लोगों का धमाकेदार एक्शन और फाइट्स के जरिए मनोरंजन करना चाहता हूं। ये एक बड़ा देश है, जहां ONE अच्छा कर सकता है। मेरा मानना है कि इस्तानबुल में कोई इवेंट होगा तो मुझे देखने वाले लोगों से स्टेडियम भर सकता है।”

दागी अर्सलानअलीएव का कहना है कि खेल युवाओं को संघर्ष से मुक्ति दिला सकते हैं

दागी अर्सलानअलीएव के लिए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन में तुर्की का प्रतिनिधित्व करना बड़े सम्मान की बात होगी और इससे वो अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित भी कर पाएंगे।

यहां आने से पहले अर्सलानअलीएव रिपब्लिक ऑफ दागेस्तान में पले-बड़े थे।

अपने जीवन में उन्होंने बहुत कठिनाइयों का सामना किया है और अपने अनुभव के कारण उन्हें पता है कि आज के युवा किन समस्याओं से जूझते हैं।

इन समस्याओं से निजात पाना आसान नहीं है, लेकिन 27 वर्षीय मार्शल आर्टिस्ट मानते हैं कि खेल और एथलेटिक्स में आने से कोई बच्चा सही दिशा में आगे बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा:

“मैं मिडल ईस्ट के सभी युवाओं को एक संदेश देना चाहता हूं। सबसे खराब चीज़ है, आलसीपना। बुरी चीज़ें तब होती हैं जब कोई व्यक्ति बिना कोई लक्ष्य तैयार किए इधर से उधर घूमता रहता है। मेरी नजर में खेलों से जुड़ना अच्छी बात है, जो आपको शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वस्थ रखता है।”

न्यूज़ में और

Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 80
Roman Kryklia Alex Roberts ONE Fight Night 17 30 scaled