दागी अर्सलानअलीएव ने ONE 171: Qatar में रॉबर्टो सोल्डिच के खिलाफ मैच से पहले कही बड़ी बात – ‘उनमें कुछ खास नजर नहीं आया’

दागी अर्सलानअलीएव ONE 171: Qatar में क्रोएशियाई स्टार रॉबर्टो “रोबोकॉप” सोल्डिच के खिलाफ होने वाले वेल्टरवेट MMA मुकाबले को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं।
गुरुवार, 20 फरवरी को लुसैल एरीना में होने वाली फाइट में MMA के दो घातक फिनिशर्स एक दूसरे का सामना करेंगे।
ONE में आने से पहले सोल्डिच ने यूरोपियन सर्किट पर एक घातक नॉकआउट आर्टिस्ट के रूप में अपना नाम बनाया था। हालांकि, 30 वर्षीय स्टार को प्रमोशन में आने के बाद एक नो कॉन्टेस्ट और एक हार झेलनी पड़ी।
वहीं अर्सलानअलीएव ONE लाइटवेट MMA डिविजन के शीर्ष पर लंबे समय से हैं। उन्होंने संगठन में आठ जीत और वो सभी जीत फिनिश के जरिए आई हैं। इसके अलावा वो 2019 ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रहे।
ONE 171: Qatar में टर्किश स्टार भार वर्ग में ऊपर जाकर मुकाबला कर रहे हैं। वो भले ही साइज़ में सोल्डिच से छोटे हों, लेकिन उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है।
अर्सलानअलीएव ने onefc.com को बताया:
“ये मायने नहीं रखता कि उनका वजन कितना है। जब हम केज में होंगे तो वहां सिर्फ हम दोनों ही रहेंगे। मेरे और उनके समर्थक बाहर होंगे।”
“रोबोकॉप” की साख और फिनिशर के रुतबे को लेकर अर्सलानअलीएव ज्यादा प्रभावित नहीं हैं।
यहां तक कि उन्होंने सोल्डिच के खेल पर रौशनी डाली और आलोचना करते हुए कहा कि वो मुश्किल फाइट्स लेने में हिचकिचाते हैं और जब भी मुकाबला करते हैं तो रक्षात्मक रहते हैं।
उन्होंने बताया:
“हमारे पास उनके जैसा कोई नही हैं, लेकिन काफी सारे लोग थे, जो कि फाइट और ट्रेनिंग नहीं करना चाहते थे, ये उनके स्टाइल से मेल खाता है।
“वो ज्यादा रेसलिंग नहीं करते और फाइट करने से बचते नजर आते हैं। मैंने उनकी फाइट्स देखी हैं। वो काफी रक्षात्मक हो जाते हैं।”
अर्सलानअलीएव ने अपने प्रतिद्वंदी के खेल को जितना भी देखा है, वो उससे ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। भले ही “रोबोकॉप” के नाम कई सारे नॉकआउट हैं, लेकिन टर्किश फाइटर ने ONE के बाहर उनकी प्रतियोगिता को लेकर सवाल उठाए हैं।
अंत में अर्सलानअलीएव को अपने प्रतिद्वंदी से ज्यादा ट्रेनिंग और तैयारी की चिंता है:
“हो सकता है कि सोल्डिच मजबूत हों, लेकिन मुझे अभी तक उनमें कुछ खास नजर नहीं आया है। कोई भी प्रतिद्वंदी खतरनाक हो सकता है अगर आप अपने खुले मुंह से उबासी लें और सोएं, आप समझ रहे हैं? तब कुछ भी हो सकता है।
“मैं सिर्फ कड़ी मेहनत करूंगा और देखूंगा कि चीजें किस तरफ जाती हैं। मैं उनकी कमजोरी और ताकत पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा हूं। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं।”
अर्सलानअलीएव ने सोल्डिच के खिलाफ अपने गेम प्लान के बारे में बताया
भले ही वो रॉबर्टो सोल्डिच को ज्यादा भाव नहीं दे रहे, लेकिन दागी अर्सलानअलीएव ONE 171: Qatar को लेकर गेम प्लान पर काम कर रहे हैं।
खड़े रहकर या कैनवास दोनों जगह पर फिनिश हासिल करने की क्षमता रखने वाले 30 वर्षीय ऑलराउंड फाइटर जानते हैं कि उन्हें 20 फरवरी को क्या करना है:
“मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि फाइट में क्या होगा और इसको लेकर कोई बयान नहीं देना चाहता क्योंकि मुझे नहीं पता कि चीजें कैसी होंगी।
“मेरा प्लान साधारण सा है – अपने विरोधी पर काम करना, उनकी गलतियों से फायदा उठाना और पूरे टाइम एक्टिव रहना। अगर फिनिश जल्दी आया तो उसे करने की हर संभव कोशिश करूंगा।”
इसी दमदार रवैये की वजह से अर्सलानअलीएव ने खुद को संगठन के सबसे दिलचस्प फिनिशर्स और एक ग्लोबल MMA सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया है।
उन्होंने बताया:
“मेरे लिए बेहतर होगा कि मैं फाइट को आखिरी के राउंड्स में लेकर जाऊं। ऐसे में जब मेरे प्रतिद्वंदी थक जाएंगे तो दर्शकों को कुछ खास दिखा पाऊंगा।”