न्यूज़
ONE: UNBREAKABLE – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, रामज़ानोव Vs. कैपिटन
ONE Championship के 2021 सीजन की आधिकारिक तौर पर शुरुआत होने जा रही है।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में साल के पहले लाइव इवेंट ONE: UNBREAKABLE का आयोजन किया जाएगा।
मेन इवेंट मुकाबले में ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव अपने टाइटल को डिविजन के #2 रैंक के कंटेंडर कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
इसके अलावा को-मेन इवेंट मैच में जापानी लैजेंड शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जेम्स नाकाशीमा का लाइटवेट डिविजन में स्वागत करेंगे।
आप मैचों के नतीजे और हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मुख्य कार्ड
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी ने अलावेर्दी “बेबीफ़ेस किलर” रामज़ानोव को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:56 मिनट में
लाइटवेट
शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी ने जेम्स नाकाशीमा को सबमिशन से हराया - पहले राउंड के 2:42 मिनट में
हेवीवेट किकबॉक्सिंग
राडे ओपाचिच ने ब्रूनो सुसानो को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:11 मिनट में
वेल्टरवेट
गाज़ीमुराद अब्दुलेव ने ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम को सबमिशन से हराया - पहले राउंड के 2:08 मिनट में
कैच वेट (54.8 किलो)
मेंग बो ने समारा “मरीतुबा” सेंटोस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट
लिटो “थंडर किड” आदिवांग ने नामिकी कावाहारा को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:02 मिनट में