ONE: LIGHTS OUT – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

Thanh Le Garry Tonon Face Off

ONE Championship के स्टार्स “द लॉयन सिटी” में अपने विरोधियों को शिकस्त देने के लिए तैयारी कर चुके हैं।

आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से ONE: LIGHTS OUT का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें किकबॉक्सिंग, मॉय थाई और MMA के 10 मुकाबले शामिल हैं।

मेन इवेंट में ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली अपनी बेल्ट को #2 रैंक के कंटेंडर और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) सुपरस्टार गैरी “द लॉयन किलर” टोनन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

वहीं को-मेन इवेंट में ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो फर्नांडीस की प्रतिद्वंदिता जॉन लिनेकर के साथ चल रही है, जिसे वो जीत के साथ शांत करना चाहेंगे। 

आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप
थान ली ने गैरी “द लॉयन किलर” टोनन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:56 मिनट में
बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप
जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ने बिबियानो “द फ़्लैश” फर्नांडीस को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 3:40 मिनट में
फेदरवेट MMA
मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन ने किरिल गोरोबेट्स को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:18 मिनट में
272.9 LBS किकबॉक्सिंग
इराज अज़ीज़पोर ने इस्माइल “मिस्टर पेन” लोंट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:01 मिनट में
स्ट्रॉवेट MMA
एड्रियन “पापुआ बैडबॉय” मैथिस ने एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:05 मिनट में
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
“फाइटिंग रूस्टर” झांग पेइमियान ने जोश “टाइमबॉम्ब” टोना को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:11 मिनट में

लीड कार्ड


फ्लाइवेट MMA
एको रोनी सपुत्रा ने चान रोथाना को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - पहले राउंड के 1:34 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
इमान “प्रीटी किलर” बारलौ ने डेनियला लोपेज़ को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:39 मिनट में
175.4 LBS मॉय थाई
लियाम “लीथल” नोलन ने किम क्युंग लॉक को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:02 मिनट में
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
“MMA सिस्टर” लिन हेचीन ने मिलाग्रोस लोपेज़ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

किकबॉक्सिंग में और

Adam Sor Dechapan Nahyan Mohammed ONE Friday Fights 107 19 scaled
Chartpayak Saksatoon Ramadan Ondash ONE Friday Fights 114 21 scaled
Petsukumvit Boi Bangna Aslamjon Ortikov ONE Friday Fights 114 66 scaled
Sangarthit Looksaikongdin Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 114 5 scaled
95261 scaled
Seksan Or Kwanmuang Asa Ten Pow ONE Fight Night 30 28 1 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 95 scaled
Elbrus Osmanov Yuki Yoza ONE Friday Fights 109 6 scaled
0293 scaled
Worapon Lukjaoporongtom Ilyas Musaev ONE Friday Fights 110 17 scaled
2139 1 scaled
Yod IQ Or Pimolsri Brice Delval ONE Friday Fights 109 28 scaled