मॉय थाई
ONE: LIGHTS OUT – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स
ONE Championship के स्टार्स “द लॉयन सिटी” में अपने विरोधियों को शिकस्त देने के लिए तैयारी कर चुके हैं।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से ONE: LIGHTS OUT का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें किकबॉक्सिंग, मॉय थाई और MMA के 10 मुकाबले शामिल हैं।
मेन इवेंट में ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली अपनी बेल्ट को #2 रैंक के कंटेंडर और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) सुपरस्टार गैरी “द लॉयन किलर” टोनन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
वहीं को-मेन इवेंट में ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो फर्नांडीस की प्रतिद्वंदिता जॉन लिनेकर के साथ चल रही है, जिसे वो जीत के साथ शांत करना चाहेंगे।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप
थान ली ने गैरी “द लॉयन किलर” टोनन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:56 मिनट में
बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप
जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ने बिबियानो “द फ़्लैश” फर्नांडीस को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 3:40 मिनट में
फेदरवेट
मार्टिन “द सीटू-एशियन ” गुयेन ने किरिल गोरोबेट्स को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 2:18 मिनट में
कैच वेट (123.8KG) किकबॉक्सिंग
इराज अज़ीज़पोर ने इस्माइल “मिस्टर पेन” लोंट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:01 मिनट में
स्ट्रॉवेट
एड्रियन “पापुआ बैडबॉय” मैथिस ने एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:05 मिनट में
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
“फाइटिंग रूस्टर” झांग पेइमियान ने जोश “टाइमबॉम्ब” टोना को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:11 मिनट में
लीड कार्ड
फ्लाइवेट
एको रोनी सपुत्रा ने चान रोथाना को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - पहले राउंड के 1:34 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
इमान “प्रीटी किलर” बारलौ ने डेनियला लोपेज़ को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:39 मिनट में
कैच वेट (79.55KG) मॉय थाई
लियाम नोलन ने किम क्युंग लॉक को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 1:02 मिनट में
स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग
“MMA सिस्टर” लिन हेचीन ने मिलाग्रोस लोपेज़ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया