- एड्रियन
- मैथिस
"पापुआ बैडबॉय"
About
ONE स्ट्रॉवेट इंडोनेशियन टूर्नामेंट चैंपियन एड्रियन मैथिस का जन्म एक किसान परिवार में मलाकू द्वीप में हुआ। हिंसा, दंगों से बचने और अच्छी जिंदगी की तलाश में उनका परिवार सोरोंग में आकर बस गया। सौभाग्य से, एड्रियन के माता-पिता ने उन्हें मार्शल आर्ट्स के लिए सपोर्ट किया और कराटे क्लास जॉइन करवाई।
जकार्ता की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान उनकी मुलाकात मशहूर कोच जुली सिलावांटो से हुई और मैथिस ने प्रोफेशनल कम्पीटिशन की ट्रेनिंग लेना शुरु कर दी। अगस्त 2016 में उन्होंने ONE चैंपियनशिप के लिए डेब्यू किया। पहली ही रात उन्होंने 2 प्रतिद्वंदियों को हराकर फोर-मैन टूर्नामेंट अपने नाम कर छाप छोड़ी।
मैथिस ONE के केज में अपने कोच, जिम और देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, ये उनके करियर की बस शुरुआत ही है। उन्होंने खुद को ट्रेनिंग में झोंक दिया है और उनकी नजर अगला बड़ा इंडोनेशिन मार्शल आर्टिस्ट बनने पर है।