ONE Championship में इंडोनेशियाई एथलीट्स के 5 सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स

Adi Paryanto defeats Angelo Bimoadji at ONE DAWN OF VALOR YK4_0879

इंडोनेशियाई मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स अपनी वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकिंग स्किल्स के दम पर ONE Championship में काफी संख्या में नॉकआउट जीत दर्ज कर चुके हैं।

उनमें से अधिकतर मार्शल आर्ट्स बैकग्राउंड से ही आते हैं इसलिए सर्कल में उनके द्वारा जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। इसी कारण वो दुनिया भर में मौजूद फैंस के सामने कई यादगार फिनिश अपने नाम कर चुके हैं।

यहाँ आप उन्हीं में से कुछ सबसे यादगार मोमेंट्स को एक बार फिर देख सकते हैं। देखिए इंडोनेशियाई टॉप सुपरस्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स।

सुनौटो ने ग्राउंड एंड पाउंड अटैक से हेंग को फिनिश किया

जनवरी 2017 में हुए ONE: QUEST FOR POWER में “द टर्मिनेटर” सुनौटो ने चान हेंग के खिलाफ ग्रैपलिंग की शानदार रणनीति बनाई थी और आखिरकार लगातार स्ट्राइक्स की मदद से वो पहले राउंड में ही मैच को फिनिश करने में सफल साबित हुए थे।

शुरुआती क्षणों में ही सुनौटो ने अपने कंबोडियाई प्रतिद्वंदी को मैट पर ला दिया था, जल्द ही माउंट पोजिशन प्राप्त की और दमदार पंच लगाने शुरू कर दिए।

इंडोनेशियाई बेंटमवेट स्टार ने हैमर फिस्ट्स लगाए लेकिन हेंग किसी तरह मैच में बने रहे। सुनौटो अभी भी कंबोडियाई एथलीट पर अटैक करने से रुके नहीं थे और जब हेंग ने अपनी बैक सुनौटो की तरफ की तो उन्होंने मैच को फिनिश करने की रणनीति तैयार की।

उन्होंने हेंग के बाएं हाथ को अपनी नी (घुटने) से दबाया जिससे वो खुद को डिफेंड ना कर पाएं और लगातार राइट हैंड्स लगाने जारी रखे जब तक रेफरी ने मैच को समाप्त घोषित नहीं कर दिया।

परयन्तो द्वारा पसलियों पर लगाई गई नी स्ट्राइक ने बिमोआजी को झकझोरा

Adi Paryanto gets ONE: DAWN OF VALOR rolling with a swift TKO victory over Angelo Bimoadji!

Adi Paryanto gets ONE: DAWN OF VALOR rolling with a swift TKO victory over Angelo Bimoadji!📺: How to watch 👉 bit.ly/ONEDAWNVALOR🏨: Book your hotel 👉 hotelplanner.com📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, October 25, 2019

अक्टूबर 2019 में हुए ONE: DAWN OF VALOR में इंडोनेशियाई स्टार्स “ज़ेनवॉक” आदि परयन्तो और एंजेलो “द यूनिकॉर्न किंग” बिमोआजी की भिड़ंत हुई थी। एक ऐसा मैच जो केवल 64 सेकंड में ही अंतिम रूप ले चुका था।

सांडा स्टाइलिस्ट परयन्तो ने मैच के शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद अपने हमवतन एथलीट पर बढ़त बना ली थी। “द यूनिकॉर्न किंग” ने टेकडाउन का प्रयास किया लेकिन उन्हें ऐसा करने में सफलता नहीं मिली और परयन्तो के क्लिंचिंग गेम में और भी अधिक उलझ चुके थे।

“ज़ेनवॉक” ने बिमोआजी को सर्कल वॉल की तरफ धकेला और उनकी पसलियों पर दमदार राइट नी से प्रहार किया। उसके बाद उन्होंने सिर पर लेफ्ट नी लगाकर मैच को फिनिश करने में सफलता पाई थी।



लुम्बन गॉल की हाई किक्स ने बोनीफेस पर दिलाई जीत

Priscilla Hertati Lumban Gaol picks up her first win in exciting fashion!

Priscilla Hertati Lumban Gaol picks up her first win in exciting fashion!TV: Check local listings for global broadcast | PPV: Official Livestream at oneppv.com

Posted by ONE Championship on Saturday, January 20, 2018

जनवरी 2018 में हुए ONE: KINGS OF COURAGE में वुशु स्टाइलिस्ट प्रिसिला हरटाटी लुम्बन गॉल ने अपनी स्ट्राइकिंग स्किल्स का बेहतरीन तरीके से उपयोग करते हुए मलेशियाई प्रतिद्वंदी ऑड्रेलौरा बोनीफेस को हराया था।

“ठाठी” के पंच और किक्स क्लीन तरीके से लैंड हो रहे थे और साथ ही वो बोनीफेस के टेकडाउन के प्रयासों को भी विफल कर रही थीं।

जैसे ही बोनीफेस ने लो किक लगाकर वापसी करने की कोशिश की, तभी लुम्बन गॉल ने राइट क्रॉस और लेफ्ट हाई किक लगाई जिससे मलेशियाई स्टार लड़खड़ाने लगीं।

इंडोनेशियाई स्टार ने उनका पीछा किया और लगातार सिर पर दमदार किक्स लगाईं। इसके बाद हुई पंचों की बरसात ने “ठाठी” की जीत पक्की कर दी थी और ये उनकी ONE में पहली जीत भी रही।

मैथिस के अपरकट ने “द यूनिकॉर्न किंग” को फिनिश किया

Adrian Mattheis knocks out Angelo Bimoadji with a THUNDEROUS uppercut at 2:41 of Round 1!

Adrian Mattheis knocks out Angelo Bimoadji with a THUNDEROUS uppercut at 2:41 of Round 1!Watch the full event LIVE & FREE on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp | TV: Check local listings for global broadcast

Posted by ONE Championship on Saturday, September 22, 2018

एड्रियन मैथिस दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में से एक हैं, उन्होंने 9 में से 8 जीत स्टॉपेज से ही दर्ज की हैं।

इनमें से सबसे बेहतरीन नॉकआउट उन्होंने सितंबर 2018 में बिमोआजी के खिलाफ ONE: CONQUEST OF HEROES में हासिल किया था।

बिमोआजी के साइड कंट्रोल पोजिशन से निकलकर मैथिस मैच में वापसी करने में सफल रहे और उसके बाद उन्होंने जबरदस्त अंदाज में राइट हैंड भी लगाया।

उन्होंने आगे आकर जैब-क्रॉस-हुक कॉम्बिनेशन लगाया। बिमोआजी ने इसके बाद भी हार नहीं मानी लेकिन फिर मैथिस द्वारा लगाए गए लेफ्ट हुक-राइट अपरकट कॉम्बिनेशन ने मैच को अंतिम रूप दे दिया था।

एंगलेन ने शानदार हाई किक से मिउल को हराया

Anthony Engelen returns to ONE with a BANG as he knocks out Cambodia's Meas Meul at 0:39 of Round 1!

Anthony Engelen returns to ONE with a BANG as he knocks out Cambodia's Meas Meul at 0:39 of Round 1!Watch the full event LIVE & FREE on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp | TV: Check local listings for global broadcast

Posted by ONE Championship on Friday, November 9, 2018

नवंबर 2018 में हुए ONE: HEART OF THE LION में डच-इंडोनेशियाई स्टार एंथनी “द आर्केंजल” एंगलेन ने मियस मिउल के खिलाफ मैच से सर्कल में वापसी की थी और ये उनके करियर का वो मुकाबला रहा जो सबसे कम समय में समाप्त हो गया था।

Cambodian Top Team के प्रतिनिधि अटैक करने से बिल्कुल भी नहीं डर रहे थे और उन्होंने एंगलेन को जोरदार ओवरहैंड राइट भी लगाया। हालांकि “द आर्केंजल” का पंच सटीक निशाने पर लैंड हुआ था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मोमेंटम में रहते राइट हाई किक भी लगाई।

एंगलेन का पैर मिउल के जबड़े से जा टकराया और अगले ही पल वो मैट पर गिरे हुए नजर आए। ये मैच केवल 39 सेकंड में समाप्त हो गया था।

ये भी पढ़ें: ONE Championship में म्यांमार के एथलीट्स द्वारा किए गए 5 सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Suriyanlek Por Yenying Rittidet Sor Sommai ONE Friday Fights 60 14
Suriyanlek Rittidet 1920X1280
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Blake Cooper Maurice Abevi ONE Fight Night 14 41 scaled
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Adrian Lee
Kairat Akhmetov Reece McLaren ONE Fight Night 10 12
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
Victoria Souza Noelle Grandjean ONE Fight Night 20 9