मॉय थाई
ONE: FULL CIRCLE – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स
दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर्स ONE Championship सर्कल में उतरने के लिए बेताब हैं और फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
आज सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से ONE: FULL CIRCLE का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें दो वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले, एक शानदार प्रतिद्वंदिता की तीसरी और निर्णायक फाइट समेत कई यादगार फाइट्स देखने को मिलेंगी।
मेन इवेंट में 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर अपनी मिडलवेट बेल्ट को वेल्टरवेट चैंपियन कियामरियन अबासोव के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
को-मेन इवेंट में रोमन क्रीकलिआ का ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुरात “द बुचर” आयगुन के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा।
इसके अलावा ग्लोबल फैंस को पूर्व मिडलवेट चैंपियंस आंग ला न संग और विटाली बिगडैश के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप
रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर ने कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव को सबमिशन (आर्म-ट्रायंगल चोक) से हराया - तीसरे राउंड के 0:57 मिनट में
लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
रोमन क्रीकलिआ ने मुरात “द बुचर” आयगुन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:32 मिनट में
कैच वेट (95KG)
विटाली बिगडैश ने आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन ” न संग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान ने एनरिको “द हरिकेन” केह्ल को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
हेवीवेट किकबॉक्सिंग
ग्युटो इनोसेंटे ने ब्रूनो “आयरनक्लाड” सुसानो को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:22 मिनट में
बेंटमवेट
फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे ने जेरेमी “द जगरनॉट” पाकाटिव को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:37 मिनट में
लीड कार्ड
कैच वेट (87.3KG)
ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम ने वालमीर “जूनियर” डा सिल्वा को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:26 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
व्लादिमीर कुज़मिन ने क्रिस शॉ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (58KG) मॉय थाई
स्मिला “द हरिकेन” संडेल ने डियांड्रा मार्टिन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 1:35 मिनट में
मिडलवेट
दानियल जैनालोव ने यूरी सिमोइस को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग
डेनियल पुएर्तस ने “द ईगल ऑफ यी” जिदुओ यिबु को विभाजित निर्णय से हराया
लाइटवेट
ड्रेक्स “टी-रेक्स” ज़ाम्बोआंगा ने राहुल “द केरल क्रशर” राजू को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:05 मिनट में