ONE: FULL CIRCLE – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

Aung La N Sang stares down Vitaly Bigdash before their trilogy MMA fight at ONE: FULL CIRCLE

दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर्स ONE Championship सर्कल में उतरने के लिए बेताब हैं और फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

आज सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से ONE: FULL CIRCLE का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें दो वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले, एक शानदार प्रतिद्वंदिता की तीसरी और निर्णायक फाइट समेत कई यादगार फाइट्स देखने को मिलेंगी।

मेन इवेंट में 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर अपनी मिडलवेट बेल्ट को वेल्टरवेट चैंपियन कियामरियन अबासोव के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

को-मेन इवेंट में रोमन क्रीकलिआ का ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुरात “द बुचर” आयगुन के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा।

इसके अलावा ग्लोबल फैंस को पूर्व मिडलवेट चैंपियंस आंग ला न संग और विटाली बिगडैश के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।

आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


मिडलवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप
रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर ने कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव को सबमिशन (आर्म-ट्रायंगल चोक) से हराया - तीसरे राउंड के 0:57 मिनट में
लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
रोमन क्रीकलिआ ने मुरात “द बुचर” आयगुन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:32 मिनट में
कैच वेट (209.44 LBS) MMA
विटाली बिगडैश ने आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान ने एनरिको “द हरिकेन” केह्ल को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
हेवीवेट किकबॉक्सिंग
ग्युटो इनोसेंटे ने ब्रूनो “आयरनक्लाड” सुसानो को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:22 मिनट में
बेंटमवेट MMA
फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे ने जेरेमी “द जगरनॉट” पाकाटिव को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:37 मिनट में

लीड कार्ड


कैच वेट (192.46 LBS) MMA
ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम ने वालमीर “जूनियर” डा सिल्वा को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:26 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
व्लादिमीर कुज़मिन ने क्रिस शॉ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (127.87 LBS) मॉय थाई
स्मिला “द हरिकेन” संडेल ने डियांड्रा मार्टिन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 1:35 मिनट में
मिडलवेट MMA
दानियल जैनालोव ने यूरी सिमोइस को विभाजित निर्णय से हराया
फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग
डेनियल पुएर्तस ने “द ईगल ऑफ यी” जिदुओ यिबु को विभाजित निर्णय से हराया
लाइटवेट MMA
ड्रेक्स “टी-रेक्स” ज़ाम्बोआंगा ने राहुल “द केरल क्रशर” राजू को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:05 मिनट में

किकबॉक्सिंग में और

Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6 1920X1280 36
Prajanchai PK.Saenchai Kompetch Sitsarawatsuer ONE Friday Fights 1 1920X1280 6
Rodtang Jitmuangnon Edgar Tabares ONE Fight Night 10 36
Rodtang Jitmuangnon Joseph Lasiri ONE on Prime Video 4 1920X1280 76
Nong O Hama Jonathan Haggerty ONE Fight Night 9 21
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 22
Jeremy Miado Danial Williams ONE on Prime Video 3 1920X1280 50
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 57
Chingiz Allazov Marat Grigorian ONE Fight Night 13 36
Jeremy Miado Danial Williams ONE on Prime Video 3 1920X1280 67
N 4246
KongthoraneeSorSommai SherzodKabutov 1920X1280